रांचीः बेड़ो,थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम के साथ एक फरवरी को रात्रि डयूटी जाने के दौरान मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिफ्तार कर लिया.
बेड़ो थाना परिसर में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधिक्षक रांची के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में बनी टीम ने तत्पर्तापूर्ण अनुसंधान करते हुए आरोपी गणेश महली (27) बस्ती निवासी को गिफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः पुलिस गश्ती दल वाहन पर हमला, एएसआई, चालक समेत 4 घायल
उसकी निशानदेही पर पीड़िता की जूती, घटना के समय आरोपी द्वारा पहना हुआ पैंट बरामद किया गया. उन्होने बताया कि कोरोना जांच के बाद आरोपी गणेश महली को जेल भेज दिया जायगा. टीम में डीएसपी रजत मणिक बाखला के साथ सर्किल इंस्पेक्टर नीरज , थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अमर कुमार राम, सअनि जितेन्द्र कुमार यादव, हवलदार आनन्द कुमार तिवारी, आरक्षी रतिया उरांव व आरक्षी अनोद यादव शामिल थे.
वहीं ग्रामीण एसपी ने कहा कि तत्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़े जाने पर टीम में शामिल पुलिस को पुरस्कृत किया जायगा. इधर आरोपी की मां, पत्नी, भाई व परिजनों ने थााना में आकर गणेश महली निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग की.