रांची: जिला की रहने वाली एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन-शोषण का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती ने चुटिया थाना में ओरमांझी निवासी कमलेश बाखला नाम के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दोनों एक ही होटल में करते थे काम
प्राथमिकी में युवती ने आरोप लगाया है कि चुटिया स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में वो पांच-छह साल से काम कर रही है. उसी होटल में कमलेश भी काम करता है. काम करने के दौरान कमलेश से उसकी दोस्ती हुई. उसके बाद कमलेश शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. इसी क्रम में आरोपी दूसरी लड़की के साथ भी रहता था. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही शादी से भी इनकार कर दिया, आरोपी ने कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है.
जान से मारने की देता था धमकी
पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. युवती का आरोप है कि जब वो गर्भवती हो गई तो उसने जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया. फिर युवती ने जब उसे फोन किया तो उसकी जगह उसकी एक महिला दोस्त ने फोन उठाया. वह भी उसे गालियां देने लगी. धमकी देने लगी कि फोन करने का नतीजा बुरा होगा. जब पीड़िता परेशान हो गई तब उसने चुटिया थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.