रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने फॉर्म हाउस की वजह से चर्चा में है. लॉकडाउन के वक्त तरबूज के पौधे लगाते और ट्रैक्टर चलाते उनकी वायरल तस्वीर से साफ हो गया था कि धोनी खेती-किसानी में इंटरेस्ट ले रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि महेंद्र सिंह धोनी 42 एकड़ में अपना फॉर्म हाउस तैयार कर रहे हैं.
यहां आलू, टमाटर, मटर, पपीता, धान, स्ट्रॉबेरी और गोभी की खेती हो रही है. आम और अमरुद के बागान तैयार किए जा रहे हैं. फार्म हाउस के एक हिस्से में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेयरी फॉर्म तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा झाबुआ के मशहूर कड़कनाथ मुर्गे की हेचरी तैयार की जा रही है. इन सब के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का सिर्फ एक मकसद है. वह चाहते हैं कि इससे आसपास के युवा और किसानों को खेती के प्रति प्रेरणा मिले. शायद यही वजह है कि धोनी ने अपने फॉर्म हाउस का नाम ईजा फॉर्म्स रखा है. ईजा एक उत्तराखंडी शब्द है और उसका मतलब होता है 'मां'. रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर रिंग रोड के पास सैंबो पंचायत स्थित धोनी के ईजा फॉर्म्स की खासियत से रूबरू करा रहे हैं, हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह.
इसे भी पढ़ें- ओबामा की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, लिखा- उनमें योग्यता और जुनून की कमी
कोरोना काल में एक नारा चल पड़ा है 'लोकल फॉर वोकल' बनने का, लेकिन अक्सर अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी इस बात को काफी पहले समझ चुके थे. उन्होंने कोरोना काल में तरबूज की खेती कर दिखा दिया था कि खेत को मां की तरह पूजा करने पर फल जरूर मिलता है. तरबूज की फसल बेचने से मिले पैसे से ही ईजा फार्म में पॉली हाउस तैयार किया गया है. फिलहाल फॉर्म के एक हिस्से में कुछ गायें रखी गई हैं, जिनके गोबर का इस्तेमाल खेतों में होता है. अब अत्याधुनिक तरीके से डेयरी फॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक तरफ जर्सी गायें होंगी तो दूसरी तरफ साहिवाल और गिर नस्ल की.