रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हमेशा वे अलग-अलग लुक में नजर आते रहते हैं. कभी वे लंबे बालों में नजर आते हैं तो कभी छोटे बालों में. उनके हेयर स्टाइल को लोग कॉपी भी बहुत करते हैं, लेकिन हाल का उनका जो हेयर स्टाइल है, वह काफी अलग और धार्मिक है.
ये भी पढ़ें- रांची लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पत्नी साक्षी भी रहीं मौजूद
मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं फैन
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों चेन्नई में हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन दिनों उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में धोनी संन्यासी लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देख धोनी के फैन्स उन पर खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस तस्वीर में धोनी सिर मुंडवाए हुए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.