ETV Bharat / state

रामनवमी महोत्सव को लेकर महावीर मंडल ने की बैठक, कहा- ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा त्योहार - Preparation for Ram Navami in Ranchi

रविवार को महावीर मंडल रांची की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें रामनवमी महोत्सव 2021 को धूमधाम और ऐतिहासिक ढंग से मनाने का निर्यण लिया गया. साथ ही इस बैठक में 21 अप्रैल को श्रीराम जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा निकालने को लेकर चर्चा की गई.

mahavir mandal meeting regarding ramnavami festiva
रामनवमी महोत्सव को लेकर महावीर मंडल ने की बैठक
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:02 PM IST

रांची: रविवार को महावीर मंडल रांची की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि श्री रामनवमी महोत्सव 2021 को धूमधाम और ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा. साथ ही 21 अप्रैल 2021 को श्रीराम जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग

बैठक के बाद महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि बैठक में सभी क्षेत्र के अखाड़ा धारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 7 दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करें और श्री रामनवमी महोत्सव में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श करें. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च 2021 को प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष में सभी अखाड़ा धारी अपने-अपने अखाड़े में पूजा-अर्चना कर महावीर पताका लगाने का काम करेंगे.

रामनवमी में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

वहीं, बैठक में शामिल बरियातू महावीर मंडल के अध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि इस बार का रामनवमी बेहद खास होगा, क्योंकि कोरोना के कारण 2020 में रांचीवासी धूमधाम से रामनवमी नहीं बना पाए थे. इसीलिए इन सब को देखते हुए, इस बार के रामनवमी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर समय आने पर प्रशासन से भी अनुमति ली जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वैसे में महावीर मंडल के इस निर्णय को लेकर प्रशासन क्या विचार करती है, लेकिन इतना तो तय है कि इस बार के रामनवमी में महावीर मंडल रांची की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा.

रांची: रविवार को महावीर मंडल रांची की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि श्री रामनवमी महोत्सव 2021 को धूमधाम और ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा. साथ ही 21 अप्रैल 2021 को श्रीराम जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग

बैठक के बाद महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि बैठक में सभी क्षेत्र के अखाड़ा धारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 7 दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करें और श्री रामनवमी महोत्सव में होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श करें. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च 2021 को प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष में सभी अखाड़ा धारी अपने-अपने अखाड़े में पूजा-अर्चना कर महावीर पताका लगाने का काम करेंगे.

रामनवमी में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

वहीं, बैठक में शामिल बरियातू महावीर मंडल के अध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि इस बार का रामनवमी बेहद खास होगा, क्योंकि कोरोना के कारण 2020 में रांचीवासी धूमधाम से रामनवमी नहीं बना पाए थे. इसीलिए इन सब को देखते हुए, इस बार के रामनवमी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर समय आने पर प्रशासन से भी अनुमति ली जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वैसे में महावीर मंडल के इस निर्णय को लेकर प्रशासन क्या विचार करती है, लेकिन इतना तो तय है कि इस बार के रामनवमी में महावीर मंडल रांची की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.