रांची: प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है, जो कि 23 मई को बाहर आएगा. ऐसे में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए महागठबंधन के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी जोर आजमाइश भी की है.
'महागठबंधन की सरकार बनेगी'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने झारखंड में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार किया है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि 23 मई को कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आएगा और देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. जिसके प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे.
'महागठबंधन ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा'
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भी कांग्रेस को उम्मीद है कि 23 मई को रिजल्ट के साथ जादुई आंकड़ा कांग्रेस के पक्ष में आएगा और महागठबंधन की सरकार देश में बनेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से महागठबंधन ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा है. उसी तरह से सरकार बनाने में भी पूरा जोर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः मतगणना केंद्र पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी कर रहे चौकीदारी
'राहुल गांधी ही बनेंगे पीएम'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह से महागठबंधन ने चुनाव लड़ा है, उस लिहाज से आने वाले परिणाम के साथ देश में महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रयास से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव लड़ा है. ऐसे में स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को ही महागठबंधन देखना चाहती है.