रांची: सीबीआई कोर्ट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अदालत में सशरीर उपस्थित रहे.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में मधु कोड़ा के मामले की सुनवाई हुई. अदालत में सीबीआई के द्वारा गुड़गांव के प्रवल जैन की गवाही कराई गई. जिन्होंने गीता कोड़ा से लिए 70 हजार रुपए की जानकारी अदालत को दी.
वहीं, मामले में डिफेंस लॉयर की तरफ से उनका क्रॉस एग्जामिन भी किया गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के अलावा पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, विनोद सिन्हा समेत कई लोग मामले में आरोपी हैं, जो ट्रायल फेस कर रहे हैं.