ETV Bharat / state

कोरोना के कारण घट गया रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों का आवागमन, हो रहा आर्थिक नुकसान - रांची में कोरोना को लेकर कम हुए फ्लाइट के सवारी

रांची में कोरोना को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही कम हो गई. इस वायरस के कारण यात्रियों की कम आवाजाही से एयरपोर्ट को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. कोरोना वायरस को देखते हुए दो डॉक्टरों की नियुक्ति एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए की गई है.

कोरोना के कारण घट गया रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों का आवागमन, हो रहा आर्थिक नुकसान
रांची एयरपोर्ट
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:36 PM IST

रांचीः पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लिए भी कोरोना वायरस एक चुनौती बना हुआ है. इसीलिए पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की ओर से कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. वहीं देश के सभी एयरपोर्टों पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा और बचाव के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी कोरोना वायरस को लेकर खासा इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

एयरपोर्ट पर दो डॉक्टरों की नियुक्ति 24 घंटे

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए दो डॉक्टरों की नियुक्ति एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए की गई है. वहीं एयरपोर्ट पर एक मेडिकल रूम का भी इंतजाम किया गया है और एंबुलेंस की भी सुविधा रखी गई है, ताकि अगर बाहर से आए किसी यात्री में कोई लक्षण देखा जाए तो उसे त्वरित इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में बनाए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके. वहीं एयरपोर्ट निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दे दिया गया है. ताकि कर्मचारियों का बचाव हो सकें.

और पढ़ें- दूरदर्शन केंद्र रांची के पूर्व उपनिदेशक रिश्वत लेने के आरोप में दोषी करार, 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई

एयरपोर्ट को सहना पड़ रहा है आर्थिक नुकसान

वहीं एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही में भी कमी देखी गई है, जिससे एयरपोर्ट के आमदनी में भी कमी आई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर अमूमन प्रत्येक दिन छह हजार से सात हजार तक यात्री की आवाजाही होती थी. लेकिन कोरोना के खौफ से फिलहाल सारे तीन हजार से 4 हजार यात्री ही सफर कर रहे हैं, जिससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को निश्चित रूप से आमदनी में कमी आई है.

रांचीः पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लिए भी कोरोना वायरस एक चुनौती बना हुआ है. इसीलिए पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की ओर से कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. वहीं देश के सभी एयरपोर्टों पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा और बचाव के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी कोरोना वायरस को लेकर खासा इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

एयरपोर्ट पर दो डॉक्टरों की नियुक्ति 24 घंटे

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए दो डॉक्टरों की नियुक्ति एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए की गई है. वहीं एयरपोर्ट पर एक मेडिकल रूम का भी इंतजाम किया गया है और एंबुलेंस की भी सुविधा रखी गई है, ताकि अगर बाहर से आए किसी यात्री में कोई लक्षण देखा जाए तो उसे त्वरित इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में बनाए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके. वहीं एयरपोर्ट निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दे दिया गया है. ताकि कर्मचारियों का बचाव हो सकें.

और पढ़ें- दूरदर्शन केंद्र रांची के पूर्व उपनिदेशक रिश्वत लेने के आरोप में दोषी करार, 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई

एयरपोर्ट को सहना पड़ रहा है आर्थिक नुकसान

वहीं एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही में भी कमी देखी गई है, जिससे एयरपोर्ट के आमदनी में भी कमी आई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर अमूमन प्रत्येक दिन छह हजार से सात हजार तक यात्री की आवाजाही होती थी. लेकिन कोरोना के खौफ से फिलहाल सारे तीन हजार से 4 हजार यात्री ही सफर कर रहे हैं, जिससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को निश्चित रूप से आमदनी में कमी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.