रांचीः पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लिए भी कोरोना वायरस एक चुनौती बना हुआ है. इसीलिए पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की ओर से कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. वहीं देश के सभी एयरपोर्टों पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा और बचाव के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी कोरोना वायरस को लेकर खासा इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एयरपोर्ट पर दो डॉक्टरों की नियुक्ति 24 घंटे
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए दो डॉक्टरों की नियुक्ति एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए की गई है. वहीं एयरपोर्ट पर एक मेडिकल रूम का भी इंतजाम किया गया है और एंबुलेंस की भी सुविधा रखी गई है, ताकि अगर बाहर से आए किसी यात्री में कोई लक्षण देखा जाए तो उसे त्वरित इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में बनाए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके. वहीं एयरपोर्ट निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दे दिया गया है. ताकि कर्मचारियों का बचाव हो सकें.
एयरपोर्ट को सहना पड़ रहा है आर्थिक नुकसान
वहीं एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही में भी कमी देखी गई है, जिससे एयरपोर्ट के आमदनी में भी कमी आई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर अमूमन प्रत्येक दिन छह हजार से सात हजार तक यात्री की आवाजाही होती थी. लेकिन कोरोना के खौफ से फिलहाल सारे तीन हजार से 4 हजार यात्री ही सफर कर रहे हैं, जिससे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को निश्चित रूप से आमदनी में कमी आई है.