रांची: राजधानी में जगन्नाथपुर के ऐतिहासिक रथयात्रा मेले में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ अपने रथ से वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. भगवान जगन्नाथ 9 दिन बाद मौसी बाड़ी से जगन्नाथपुर मंदिर वापस आए. इस रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए.
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी के घर मौसी बारी से अपने घर 9 दिनों के बाद जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का चलती रथ यात्रा और वापसी रथ यात्रा दोनों ही महत्वपूर्ण होता है.
पुजारी ने कहा कि अगर इस दौरान बारिश होती है तो इसे राज्य वासियों और देशवासियों के लिए शुभ माना जाता है. शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की वापसी रथ यात्रा में बारिश हुई, जिससे यह संभावना लगाया जा रहा है कि यह साल राज्य वासियों के लिए खुशहाली का साल होगा और किसानों के लिए पूरे राज्य में पर्याप्त बारिश होगी.
ये भी देखें-लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे रघुवंश प्रसाद, कहा- JDU ने राजद से गठबंधन के दिए संकेत
बता दें कि 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपने घर से मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान किए थे जो 9 दिनों के बाद धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ वापस अपने घर लौटते हैं और इस रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं.