रांची: राजधानी में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है अपराधी नए नए तरकीब के जरिए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रात कांके बिरसा कृषि विश्वविद्यालय गेट स्थित श्री शिव मंदिर से माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नाग देव की मूर्तियों की चोरी की गई. इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम भी तोड़ा गया और एयर कंडीशनर समेत कई अन्य सामान चुराए गए है.
ये भी पढ़ें:- हेहल अंचल कार्यालय में तीसरी बार चोरी, नल के साथ कई कागजात भी गायब
रांची में मंदिर में चोरी: चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई आसपास के लोग मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां लोगों ने देखा कि माता पार्वती भगवान गणेश कार्तिक और गणेश की मूर्ति गायब है. घटना को लेकर हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बैंक का एटीएम में तोड़फोड़: चोरों के द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बगल के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में भी तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की गई. चोर एटीमएम के एयर कंडीशनर को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से अब तक किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.