ETV Bharat / state

Loot in Ranchi: किसान से डेढ़ लाख की छिनतई - Ranchi news

रांची में लूट की घटना (Loot in Ranchi) सामने आई है. अपराधियों ने बेड़ो थाना क्षेत्र में एक किसान से डेढ़ लाख की छिनतई (rupees snatched from farmer) हुई है. करनो महतो बेड़ो सप्ताहिक बाजार से सब्जी बेचकर घर जा रहा था. पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है.

Loot in Ranchi one and half lakh rupees snatched from farmer
रांची
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 8:45 AM IST

बेड़ो,रांचीः जिला में बाइक सवार अपराधियों का दुस्साहस बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दो अपराधियों ने रांची में लूट की घटना (Loot in Ranchi) को अंजाम दिया. जिसमें उन्होंने एक किसान को निशाना बनाते हुए उससे एक लाख चालिस हजार रुपए की छिनतई (one and half lakh rupees snatched) की है. थाना में शिकायत के बाद पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत



रांची जिला में बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो गायत्री नगर निवासी किसान करनो महतो से सोमवार को लूट हुई. बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उनसे एक लाख चालीस हजार रुपया लूट लिया और मौके से फरार हो गए. इस संदर्भ में पीड़ित करनो महतो ने बेड़ो थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज कराया है. करनो ने शिकायत में बताया कि वो बेड़ो सप्ताहिक बाजार में सब्जी बिक्री करने के बाद घर गए. घर में रखे रुपए और सब्जी बिक्री के कुल एक लाख चालीस हजार रुपया लेकर बैंक ऑफ इंडिया बेड़ो शाखा में पैसे जमा करने गये. जहां बैंक के कैशियर ने बताया कि आपके खाता आधार से लिंक नहीं है. इसलिय बैंक ने उनके पैसे जमा नहीं लिए.

जानकारी देते भुक्तभोगी

आगे करनो महतो ने बताया कि बैंक से प्लास्टिक का थैला में रुपया, पासबुक और अन्य कागजात के साथ वो घर वापस जा रहा था. इसी दौरान बढ़ाईक चौक हनुमान मंदिर के पास अचानक काले रंग की पल्सर बाइक में सवार दो युवक आये और थैला को छीन (rupees snatched from farmer) लिया. इसपर उन्होंने हल्ला मचाते हुए उस बाइक का पीछा किया. लेकिन वो लुटेरे तेज गति से जिला परिषद की ओर भाग गए. जिसके बाद वो सीधा बेड़ो थाना आकर मामला दर्ज कराया. इसको लेकर बेड़ो थाना प्रभारी मनीश कुमार गुप्ता ने बाताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है, जल्द ही वो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

बेड़ो,रांचीः जिला में बाइक सवार अपराधियों का दुस्साहस बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दो अपराधियों ने रांची में लूट की घटना (Loot in Ranchi) को अंजाम दिया. जिसमें उन्होंने एक किसान को निशाना बनाते हुए उससे एक लाख चालिस हजार रुपए की छिनतई (one and half lakh rupees snatched) की है. थाना में शिकायत के बाद पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत



रांची जिला में बेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो गायत्री नगर निवासी किसान करनो महतो से सोमवार को लूट हुई. बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उनसे एक लाख चालीस हजार रुपया लूट लिया और मौके से फरार हो गए. इस संदर्भ में पीड़ित करनो महतो ने बेड़ो थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज कराया है. करनो ने शिकायत में बताया कि वो बेड़ो सप्ताहिक बाजार में सब्जी बिक्री करने के बाद घर गए. घर में रखे रुपए और सब्जी बिक्री के कुल एक लाख चालीस हजार रुपया लेकर बैंक ऑफ इंडिया बेड़ो शाखा में पैसे जमा करने गये. जहां बैंक के कैशियर ने बताया कि आपके खाता आधार से लिंक नहीं है. इसलिय बैंक ने उनके पैसे जमा नहीं लिए.

जानकारी देते भुक्तभोगी

आगे करनो महतो ने बताया कि बैंक से प्लास्टिक का थैला में रुपया, पासबुक और अन्य कागजात के साथ वो घर वापस जा रहा था. इसी दौरान बढ़ाईक चौक हनुमान मंदिर के पास अचानक काले रंग की पल्सर बाइक में सवार दो युवक आये और थैला को छीन (rupees snatched from farmer) लिया. इसपर उन्होंने हल्ला मचाते हुए उस बाइक का पीछा किया. लेकिन वो लुटेरे तेज गति से जिला परिषद की ओर भाग गए. जिसके बाद वो सीधा बेड़ो थाना आकर मामला दर्ज कराया. इसको लेकर बेड़ो थाना प्रभारी मनीश कुमार गुप्ता ने बाताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है, जल्द ही वो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 12, 2022, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.