ETV Bharat / state

रांची: बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 20 हजार रुपये लूटे, पेट्रोल भराने के बहाने आए थे आरोपी - अपराध की खबरें

राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन कहीं ना कहीं वारदात हो रहीं हैं. अब मंगलवार को दो बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 20 हजार रुपये लूट लिए.

robbed from petrol pump in Ranchi
पेट्रोल पंप से सरेशाम लूट
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:29 AM IST

रांची: राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक घटना में बाइक सवार अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से 20 हजार रुपये लूट लिए. वहीं मटका खेलने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत मामले में आरोपी शिक्षिका मंजू कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हथियार के बल पर लूट

राजधानी के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार देर शाम 20 हजार रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप बंद करने की तैयारी में जुटे कर्मचारी पैसे का हिसाब मिला रहे थे. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे और पैसे से भरा बैग हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

चुटिया के मटका अड्डे पर रेड

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 10 हजार से ज्यादा रकम और मटका खिलाने का सामान बरामद किया गया है. रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इलाके में मटका खिलाया जा रहा है, जिसके बाद करवाई हुई.

आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार


रांची एयरपोर्ट के पास पोखरटोली में करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत मामले के आरोपी शिक्षिका मंजू कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 16 जून 2020 को सब्जी तोड़ने के लिए पोखरटोली की रहने वाली महेश्वरी देवी और उसकी बेटी संगीता कुमारी आरोपी के निर्माणाधीन मकान के कैंपस में गईं थीं. सब्जी तोड़कर लौटने के क्रम में दोनों मां-बेटी दीवार फांदने लगीं. इस बीच जैसे ही मां-बेटी ने दीवार पर हाथ रखा, वे नंगे तार की चपेट में आ गईं. दोनों को करंट लगा, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. अगले दिन सुबह दोनों का शव बगीचे से बरामद किया गया. इस मामले में जतरू उरांव के बयान पर मंजू के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

रांची: राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक घटना में बाइक सवार अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से 20 हजार रुपये लूट लिए. वहीं मटका खेलने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत मामले में आरोपी शिक्षिका मंजू कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हथियार के बल पर लूट

राजधानी के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार देर शाम 20 हजार रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप बंद करने की तैयारी में जुटे कर्मचारी पैसे का हिसाब मिला रहे थे. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे और पैसे से भरा बैग हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

चुटिया के मटका अड्डे पर रेड

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 10 हजार से ज्यादा रकम और मटका खिलाने का सामान बरामद किया गया है. रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इलाके में मटका खिलाया जा रहा है, जिसके बाद करवाई हुई.

आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार


रांची एयरपोर्ट के पास पोखरटोली में करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत मामले के आरोपी शिक्षिका मंजू कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 16 जून 2020 को सब्जी तोड़ने के लिए पोखरटोली की रहने वाली महेश्वरी देवी और उसकी बेटी संगीता कुमारी आरोपी के निर्माणाधीन मकान के कैंपस में गईं थीं. सब्जी तोड़कर लौटने के क्रम में दोनों मां-बेटी दीवार फांदने लगीं. इस बीच जैसे ही मां-बेटी ने दीवार पर हाथ रखा, वे नंगे तार की चपेट में आ गईं. दोनों को करंट लगा, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. अगले दिन सुबह दोनों का शव बगीचे से बरामद किया गया. इस मामले में जतरू उरांव के बयान पर मंजू के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.