ETV Bharat / state

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले 85 फीसदी आबादी पर कांग्रेस की नजर, नेतृत्व क्षमता निखारकर बड़ी आबादी तक पहुंचेगी पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. पार्टी अब उस 85 फीसदी आबादी पर फोकस कर रही है जो कभी कांग्रेस के कोर वोटर हुआ करते थे. इसके लिए एक लीडरशिप डेवलपमेंट अभियान भी चलाया जाएगा.

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 7:30 PM IST

देखें वीडियो

रांची: कांग्रेस अब समाज के उन वर्गों तक पहुंचने की कोशिश लगातार कर रही है जो किसी समय में कांग्रेस का मजबूत आधार हुआ करते थे. कुल आबादी के 85% हिस्सा रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने देश स्तर पर एक व्यापक कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है LDM यानी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस के कई विधायक बनना चाहते हैं सांसद, कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के पास पेश की अपनी दावेदारी

कांग्रेस की योजना है कि प्रदेश से प्रखंड स्तर तक इन्हीं वर्गों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाए, ताकि वह अपने अपने समाज के लोगों को कांग्रेस से जोड़ सकें. मिशन के रूप में इस योजना को शुरू करने की एक वजह यह भी है क्योंकि कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेताओं की नई पीढ़ी तैयार हो. यह पीढ़ी अपने हक और अधिकार की बात तार्किक तरीके से उठा सके और अपने अपने समाज के लोगों के बीच ओपिनियन लीडर के रूप में भी अपनी छवि बनाएं. उनकी बात उनके समाज के लोग गंभीरता से सुने तथा उसपर अमल करें.

आज LDM की प्रदेश कार्यालय में हुई अहम बैठक: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन(LDM) अभियान के तहत खूंटी और लोहरदगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को केंद्र में रखकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के लोकसभा कोऑर्डिनेटर, विधानसभा कोऑर्डिनेटर, संबंधित जिलों के जिलाध्यक्ष, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन सहित कई विभागों के अध्यक्ष उपस्थित हुए. लंबी चली इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 'एलडीएम' को सफल बनाने के लिए बनाई गई टीम में जोश भरा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदार पदाधिकारियों से कहा कि इस मिशन का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी-दलित-पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है. इसलिए उन वर्गों से आनेवाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना बेहद जरूरी है. नई पीढ़ी के नौजवानों को जमीनी स्तर पर लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने से इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक होने में मदद मिलेगी.

खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से होगी LDM अभियान की शुरुआत: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशानुसार खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीएम अभियान के लिए कोऑर्डिनेटर और विधानसभा कोआर्डिनेशन टीम बना दी गई है. अब इन दो लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में 10 दिनों के अंदर प्रखंड स्तरीय एलडीएम कोआर्डिनेशन टीम बना ली जाएगी. बैठक के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि लोहरदगा लोक सभा एलडीएम कोऑर्डिनेटर भीम कुमार बनाए गए हैं. जबकि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए एलडीएम कोऑर्डिनेटर परविंदर सिंह बनाए गए हैं.

कौन कौन आज की बैठक में हुए शामिल: बैठक में कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष नेली नाथन, ओबीसी कांग्रेस विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन मंजूर अंसारी, एससी कांग्रेस के अध्यक्ष केदार पासवान, एलडीएम के नेशनल कोऑर्डिनेटर वशिष्ठ लाल पासवान, एनएसयूआई के अध्यक्ष आमिर हाशमी सहित कई नेता उपस्थित थे.

देखें वीडियो

रांची: कांग्रेस अब समाज के उन वर्गों तक पहुंचने की कोशिश लगातार कर रही है जो किसी समय में कांग्रेस का मजबूत आधार हुआ करते थे. कुल आबादी के 85% हिस्सा रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने देश स्तर पर एक व्यापक कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है LDM यानी लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस के कई विधायक बनना चाहते हैं सांसद, कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के पास पेश की अपनी दावेदारी

कांग्रेस की योजना है कि प्रदेश से प्रखंड स्तर तक इन्हीं वर्गों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाए, ताकि वह अपने अपने समाज के लोगों को कांग्रेस से जोड़ सकें. मिशन के रूप में इस योजना को शुरू करने की एक वजह यह भी है क्योंकि कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेताओं की नई पीढ़ी तैयार हो. यह पीढ़ी अपने हक और अधिकार की बात तार्किक तरीके से उठा सके और अपने अपने समाज के लोगों के बीच ओपिनियन लीडर के रूप में भी अपनी छवि बनाएं. उनकी बात उनके समाज के लोग गंभीरता से सुने तथा उसपर अमल करें.

आज LDM की प्रदेश कार्यालय में हुई अहम बैठक: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन(LDM) अभियान के तहत खूंटी और लोहरदगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को केंद्र में रखकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के लोकसभा कोऑर्डिनेटर, विधानसभा कोऑर्डिनेटर, संबंधित जिलों के जिलाध्यक्ष, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन सहित कई विभागों के अध्यक्ष उपस्थित हुए. लंबी चली इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 'एलडीएम' को सफल बनाने के लिए बनाई गई टीम में जोश भरा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदार पदाधिकारियों से कहा कि इस मिशन का उद्देश्य लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी-दलित-पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है. इसलिए उन वर्गों से आनेवाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना बेहद जरूरी है. नई पीढ़ी के नौजवानों को जमीनी स्तर पर लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने से इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक होने में मदद मिलेगी.

खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से होगी LDM अभियान की शुरुआत: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशानुसार खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीएम अभियान के लिए कोऑर्डिनेटर और विधानसभा कोआर्डिनेशन टीम बना दी गई है. अब इन दो लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में 10 दिनों के अंदर प्रखंड स्तरीय एलडीएम कोआर्डिनेशन टीम बना ली जाएगी. बैठक के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि लोहरदगा लोक सभा एलडीएम कोऑर्डिनेटर भीम कुमार बनाए गए हैं. जबकि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए एलडीएम कोऑर्डिनेटर परविंदर सिंह बनाए गए हैं.

कौन कौन आज की बैठक में हुए शामिल: बैठक में कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष नेली नाथन, ओबीसी कांग्रेस विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन मंजूर अंसारी, एससी कांग्रेस के अध्यक्ष केदार पासवान, एलडीएम के नेशनल कोऑर्डिनेटर वशिष्ठ लाल पासवान, एनएसयूआई के अध्यक्ष आमिर हाशमी सहित कई नेता उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 23, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.