रांची: डबल मर्डर के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका को वापस ले लिया है. अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई अपर न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हुई, साथ ही उनके अधिवक्ता के द्वारा उनके ऊपर लगे धारा 82, 83 को खारिज करने के आवेदन पर विस्तृत सुनवाई के लिए 23 मई की तिथि निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान अदालत ने निचली अदालत से एनसीआर की मांग की है.
बहुचर्चित अग्रवाल भाइयों की हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी के द्वारा रांची व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दी गई थी, जिसपर सुनवाई हुई. कानून के जानकारों के अनुसार धारा 82 कुर्की के लिए है और धारा 83 जब्ती के लिए होता है. ऐसे में अगर कोर्ट के द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निकल गया है तो, आरोपी को कोर्ट में सबसे पहले सरेंडर करना होगा उसके बाद जमानत याचिका दायर करना होगा.
आपको बता दें कि 6 मार्च को अशोक नगर रोड नंबर स्थित साधना न्यूज के दफ्तर में व्यवसाय हेमंत अग्रवाल और उसके भाई महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामला पैसे की लेनदेन से जुड़ा हुआ था इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता और हत्या के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी के अंगरक्षक धर्मेंद्र तिवारी और सुनील कुमार के अलावा शंकर की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इस बहुचर्चित हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और उसके दोस्त एमके सिंह की खोज पुलिस कर रही है, दोनों फिलहाल फरार हैं. उनके विरोध में फरारी का इश्तिहार चिपकाया गया, लेकिन अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.