ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, भाजपा विधायकों का हंगामा

liv page
liv page
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:06 PM IST

18:05 December 23

  • सदन में गैर सरकारी संकल्पों पर सरकार का जवाब- हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने का मामला उठाया.
  • भाजपा विधायक अनंत ओझा के गैर सरकारी संगठन पर सदन में हंगामा. उन्होंने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. वहां एनआरसी की जरूरत है. इस पर कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे और प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले बेतुका सवाल उठाते हैं.
  • अनंत ओझा के गैर सरकारी संकल्प पर बहस होने के बाद मंत्री के जवाब से उनके संतुष्ट नहीं होने पर स्पीकर ने वोटिंग कराकर उनके प्रस्ताव को अस्वीकृत किया.

15:38 December 23

  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन सुविधा विधेयक 2022 को प्रवर समिति में भेजने का संशोधन के कई प्रस्ताव आए. भाजपा विधायक ने कहा कि इस व्यवस्था से कृषि विपणन में निजी भागीदारी बढ़ेगी और बिचौलिए हावी होंगे.
  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन सुविधा विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित. मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन को बताया कि यह विधेयक क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्य की मंडियों में perishable और non perishable प्रोडक्ट पर टैक्स लगता है. उन्होंने कहा कि माननीय रामचंद्र चंद्रवंशी के संशोधन प्रस्ताव का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब नियमावली बनेगी तो इस पर विचार होगा.
  • सदन पटल पर झारखंड वित्त विधेयक, 2022 को सभा पटल पर रखा गया. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया जो अस्वीकृत हो गया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक 2021 में ही पारित हो गया था और राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया था लेकिन विधेयक की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी में कुछ त्रुटियां थी. उसी को सुधारने के बाद दोबारा पेश किया गया है. ध्वनिमत से झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित
  • झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 को प्रभारी मंत्री ने सभा पटल पर रखा.
  • झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित
  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 को मंत्री बादल पत्रलेख ने सभा पटल पर रखा ... भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि बिल को सदन पटल पर रखने से महज कुछ घंटे पहले मुहैया कराया गया. इसका अध्ययन ठीक से नहीं हो पाया है.
  • सदन में सीपी सिंह ने कहा कि विधानसभा परिसर के भीतर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की गाड़ी को एक दूसरी गाड़ी ने धक्का मारा है. उन्हें पारस हॉस्पिटल ले जाया गया है .विधानसभा कैंपस की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए.

14:30 December 23

झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित

सदन पटल पर झारखंड वित्त विधेयक, 2022 को सभा पटल पर रखा गया. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया जो अस्वीकृत हो गया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक 2021 में ही पारित हो गया था और राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया था लेकिन विधेयक की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी में कुछ त्रुटियां थी. उसी को सुधारने के बाद दोबारा पेश किया गया है. ध्वनिमत से झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित. झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 को प्रभारी मंत्री ने सभा पटल पर रखा.

14:23 December 23

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू

12:51 December 23

सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने सूचना के तहत सदन में कहा कि उन्होंने एक ऐसा सवाल लाया था, जिससे अधिकारियों की पोल खुल जाती लेकिन किसी एजेंडे के तहत इस प्रश्न को नहीं आने दिया गया. सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित.

12:38 December 23

लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर

प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने 21 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का झारखंड राज्य का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वित्त लेखे भाग - 1,2 और विनियोग लेखे का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा. लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर ध्वनि मत से रखा गया.

12:11 December 23

कार्यवाही दोबारा शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरु. शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

11:43 December 23

सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष ने सरकार के इस जवाब पर आपत्ति जताया है. भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि सरकार की तरफ से पूरा जवाब नहीं आया है. भाजपा का आरोप है कि मंत्री ने यह नहीं बताया कि किस आधार पर मुख्यमंत्री जोहार यात्रा में दावा कर रहे हैं कि राज्य में 1932 लागू हो गया है. साथ ही मंत्री ने यह भी नहीं बताया कि विधि विभाग ने अपने मंतव्य में कहा था कि यह बिल नहीं टिकेगा. इस पर मंत्री ने जवाब नहीं दिया. वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी. सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:35 December 23

अमित मंडल के सवाल का मंत्री ने दिया जवाब

अमित मंडल के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया, उन्होंने कहा कि अमित मंडल ने विधि विभाग की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा था कि 1932 के आधार पर स्थानीयता असंवैधानिक होगी. लेकिन सरकार ने इस मसले को ठीक करने के बाद ही बिल को राज्यपाल के पास भेजा है. संसदीय कार्य मंत्री में कहा कि ओबीसी आरक्षण और 1932 पर आधारित बिल को संविधान केअनुच्छेद 16 के परिपेक्ष्य में तैयार किया गया है. उसे 9th शेड्यूल में डाला जा सके. सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 14, 19, 21 के खिलाफ जो चीजें होती हैं वह संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर के दायरे में आता है. किसी की बिल को नवीं अनुसूची में डालने के लिए अगर संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर का उल्लंघन होगा तभी सुप्रीम कोर्ट समीक्षा करेगा.

11:18 December 23

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरु. सूचना के तहत बिरंचि नारायण ने स्पीकर का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि 1932 लागू हो गया है, यह कहते हुए सीएम ने जोहार यात्रा निकाली थी, उसका जवाब नहीं आया है.

11:11 December 23

झारखंड वित्त विधेयक 2022 किया जाएगा पेश

सदन पटल पर आज झारखंड वित्त विधेयक 2022 को रखा जाएगा. झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 सभा पटल पर रखा जाएगा. झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन और सुविधा विधेयक 2022 सदन पटल पर रखा जाएगा. लोकहित सभी विषयों पर कुल 37 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध है

11:07 December 23

सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

पोषण सखी की बहाली को लेकर सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन. सरकार को बताया आश्वासनों की सरकार. महिला सुरक्षा में भी सरकार को बताया फेल. बालूमाथ में CHC बनाने की मांग को लेकर झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम भी धरना पर बैठे.

11:03 December 23

झारखंड विधासभा का शीतकालीन सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है(Fifth day of winter session of Jharkhand Assembly). आज भी प्रश्नकाल के अलावा 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा. इससे पहले सत्र के चौथे दिन विधानसभा में विधायकों कई मुद्दों पर सवाल उठाए, जिस पर संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया. इस दौरान कई बार सदन का माहौल गर्म भी हुआ. 21 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का झारखंड राज्य का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वितीख लेख भाग - 1,2 और विनियोग लेख का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा जाएगा

18:05 December 23

  • सदन में गैर सरकारी संकल्पों पर सरकार का जवाब- हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने का मामला उठाया.
  • भाजपा विधायक अनंत ओझा के गैर सरकारी संगठन पर सदन में हंगामा. उन्होंने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. वहां एनआरसी की जरूरत है. इस पर कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे और प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले बेतुका सवाल उठाते हैं.
  • अनंत ओझा के गैर सरकारी संकल्प पर बहस होने के बाद मंत्री के जवाब से उनके संतुष्ट नहीं होने पर स्पीकर ने वोटिंग कराकर उनके प्रस्ताव को अस्वीकृत किया.

15:38 December 23

  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन सुविधा विधेयक 2022 को प्रवर समिति में भेजने का संशोधन के कई प्रस्ताव आए. भाजपा विधायक ने कहा कि इस व्यवस्था से कृषि विपणन में निजी भागीदारी बढ़ेगी और बिचौलिए हावी होंगे.
  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन सुविधा विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित. मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन को बताया कि यह विधेयक क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्य की मंडियों में perishable और non perishable प्रोडक्ट पर टैक्स लगता है. उन्होंने कहा कि माननीय रामचंद्र चंद्रवंशी के संशोधन प्रस्ताव का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब नियमावली बनेगी तो इस पर विचार होगा.
  • सदन पटल पर झारखंड वित्त विधेयक, 2022 को सभा पटल पर रखा गया. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया जो अस्वीकृत हो गया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक 2021 में ही पारित हो गया था और राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया था लेकिन विधेयक की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी में कुछ त्रुटियां थी. उसी को सुधारने के बाद दोबारा पेश किया गया है. ध्वनिमत से झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित
  • झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 को प्रभारी मंत्री ने सभा पटल पर रखा.
  • झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित
  • झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 को मंत्री बादल पत्रलेख ने सभा पटल पर रखा ... भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि बिल को सदन पटल पर रखने से महज कुछ घंटे पहले मुहैया कराया गया. इसका अध्ययन ठीक से नहीं हो पाया है.
  • सदन में सीपी सिंह ने कहा कि विधानसभा परिसर के भीतर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की गाड़ी को एक दूसरी गाड़ी ने धक्का मारा है. उन्हें पारस हॉस्पिटल ले जाया गया है .विधानसभा कैंपस की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए.

14:30 December 23

झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित

सदन पटल पर झारखंड वित्त विधेयक, 2022 को सभा पटल पर रखा गया. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव दिया जो अस्वीकृत हो गया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक 2021 में ही पारित हो गया था और राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया था लेकिन विधेयक की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी में कुछ त्रुटियां थी. उसी को सुधारने के बाद दोबारा पेश किया गया है. ध्वनिमत से झारखंड वित्त विधेयक 2022 पारित. झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 को प्रभारी मंत्री ने सभा पटल पर रखा.

14:23 December 23

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू

12:51 December 23

सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने सूचना के तहत सदन में कहा कि उन्होंने एक ऐसा सवाल लाया था, जिससे अधिकारियों की पोल खुल जाती लेकिन किसी एजेंडे के तहत इस प्रश्न को नहीं आने दिया गया. सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित.

12:38 December 23

लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर

प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने 21 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का झारखंड राज्य का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वित्त लेखे भाग - 1,2 और विनियोग लेखे का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा. लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर ध्वनि मत से रखा गया.

12:11 December 23

कार्यवाही दोबारा शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरु. शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं.

11:43 December 23

सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष ने सरकार के इस जवाब पर आपत्ति जताया है. भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि सरकार की तरफ से पूरा जवाब नहीं आया है. भाजपा का आरोप है कि मंत्री ने यह नहीं बताया कि किस आधार पर मुख्यमंत्री जोहार यात्रा में दावा कर रहे हैं कि राज्य में 1932 लागू हो गया है. साथ ही मंत्री ने यह भी नहीं बताया कि विधि विभाग ने अपने मंतव्य में कहा था कि यह बिल नहीं टिकेगा. इस पर मंत्री ने जवाब नहीं दिया. वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी. सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित

11:35 December 23

अमित मंडल के सवाल का मंत्री ने दिया जवाब

अमित मंडल के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया, उन्होंने कहा कि अमित मंडल ने विधि विभाग की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा था कि 1932 के आधार पर स्थानीयता असंवैधानिक होगी. लेकिन सरकार ने इस मसले को ठीक करने के बाद ही बिल को राज्यपाल के पास भेजा है. संसदीय कार्य मंत्री में कहा कि ओबीसी आरक्षण और 1932 पर आधारित बिल को संविधान केअनुच्छेद 16 के परिपेक्ष्य में तैयार किया गया है. उसे 9th शेड्यूल में डाला जा सके. सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 14, 19, 21 के खिलाफ जो चीजें होती हैं वह संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर के दायरे में आता है. किसी की बिल को नवीं अनुसूची में डालने के लिए अगर संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर का उल्लंघन होगा तभी सुप्रीम कोर्ट समीक्षा करेगा.

11:18 December 23

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

विधानसभा की कार्यवाही शुरु. सूचना के तहत बिरंचि नारायण ने स्पीकर का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि 1932 लागू हो गया है, यह कहते हुए सीएम ने जोहार यात्रा निकाली थी, उसका जवाब नहीं आया है.

11:11 December 23

झारखंड वित्त विधेयक 2022 किया जाएगा पेश

सदन पटल पर आज झारखंड वित्त विधेयक 2022 को रखा जाएगा. झारखंड कराधान अधिनियम की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022 सभा पटल पर रखा जाएगा. झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवर्धन और सुविधा विधेयक 2022 सदन पटल पर रखा जाएगा. लोकहित सभी विषयों पर कुल 37 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध है

11:07 December 23

सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

पोषण सखी की बहाली को लेकर सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन. सरकार को बताया आश्वासनों की सरकार. महिला सुरक्षा में भी सरकार को बताया फेल. बालूमाथ में CHC बनाने की मांग को लेकर झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम भी धरना पर बैठे.

11:03 December 23

झारखंड विधासभा का शीतकालीन सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है(Fifth day of winter session of Jharkhand Assembly). आज भी प्रश्नकाल के अलावा 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा. इससे पहले सत्र के चौथे दिन विधानसभा में विधायकों कई मुद्दों पर सवाल उठाए, जिस पर संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया. इस दौरान कई बार सदन का माहौल गर्म भी हुआ. 21 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का झारखंड राज्य का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वितीख लेख भाग - 1,2 और विनियोग लेख का प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा जाएगा

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.