ETV Bharat / state

Live Updates of Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 16वां दिन, सत्ता पक्ष के विधायकों का हंगामा

Live Updates of Budget Session
Live Updates of Budget Session
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 5:01 PM IST

16:59 March 23

भाजपा विधायकों के सदन से वॉकआउट के बाद कांग्रेस के सभी विधायक वेल से उठकर अपनी सीट पर गए. 1932 है और रहेगा. नियोजन और स्थानीयता के मसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शेर का बच्चा हैं जो लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे आया है. सुदेश महतो ने भी सीएम के वक्तव्य पर विरोध जताते हुए वाक आउट किया. बजट सत्र के समापन के मौके पर सीएम ने एक घंटा 7 मिनट तक अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया.

गंभीर बीमारी की वजह से हैदराबाद के अस्पताल में लंबे समय से सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो के लंबे समय से सदन में अनुपस्थित रहने के कारण सदस्यता पर संकट था. जिसे सदन में बहुमत के साथ सदस्यता जारी रखने की स्वीकृति दी. सीएम ने इसके लिए सदन के प्रति आभार व्यक्त किया.

15:41 March 23

स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही शुरू.

14:56 March 23

विधायी कार्य के तहत श्रम मंत्री जुलाई 2018 को सभा द्वारा पारित औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन ) विधेयक 2018 को कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा.

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के विरोध में कांग्रेस के विधायक वेल में पहुंचकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी.

श्रम मंत्री दिसंबर 2015 को सभा से पारित झारखंड ठेका मजदूर ( विनियमन एवं उन्मूलन ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

बिहार औद्योगिक ( राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश और आकस्मिक छुट्टी ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

झारखंड दुकान प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2018 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

वेल में भाजपा के विधायक भी पहुंचे.। कांग्रेस विधायक भी पहले से थे मौजूद. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कर रहे थे नारेबाजी.

झारखंड श्रम विधियां ( संशोधन) एवम प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

कांग्रेस समर्थकों के पक्ष में झामुमो के विधायक भी वेल में पहुंचे. चोर है चोर है के लग रहे हैं नारे.

कारखाना ( झारखंड संशोधन) विधेयक 2019 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत से पारित.

राजकीय विधेयक के तहत इटकी ट्यूबरक्लोसिस सैनिटोरियम रेगुलेशन बिल्डिंग संशोधन विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री सभा पटल पर रखा. पक्ष और विपक्ष के शोरगुल के बीच विधेयक पारित.

राहुल गांधी को लेकर वेल में पक्ष और विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित.

14:32 March 23

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

12:51 March 23

सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित

12:51 March 23

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के खिलाफ वेल में पहुंचे कांग्रेस के विधायक. इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. भाजपा के विधायक भी वेल में पहुंचे और नारेबाजी की. गली गली में शोर है राहुल गांधी चोर है. झामुमो के विधायक भी वेल में पहुंचे. राजद के इकलौते मंत्री भी वेल में पहुंचे. कांग्रेस के सभी मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी वेल में पहुंचे. मुख्यमंत्री को छोड़कर झामुमो के भी मंत्री वेल में पहुंचे.

12:42 March 23

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:55 March 23

सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित

11:53 March 23

राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा दिए जाने के खिलाफ सत्तापक्ष के विधायक वेल में पहुंचे और इसे लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया. वेल में कांग्रेस के अलावा झामुमो के विधायक भी पहुंचे.

11:49 March 23

शून्यकाल के दौरान बिरंची नारायण ने कहा कि क्या यह बात सही है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित 76 स्कीम में 53 योजनाओं पर खर्च शून्य है. ऐसे में मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने किस अधिकारी पर कार्रवाई की. जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग पर 673 करोड़, सहकारिता पर 93 करोड़, पशुपालन पर 9.7 करोड़, डेयरी पर 76.3 करोड़ और फिशरी पर 36.5 करोड़ यानी कुल 948 करोड़ खर्च हुए हैं.

11:29 March 23

झारखंड श्रम विधियां( संशोधन) एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. कारखाना ( झारखंड संशोधन) विधेयक 2019 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. आज राजकीय विधेयक के तहत इटकी ट्यूबरकुलोसिस सैनिटोरियम रेगुलेशन बिल्डिंग संशोधन विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री सभा पटल पर रखेंगे.

11:20 March 23

श्रम मंत्री दिसंबर 2015 को सभा से पारित झारखंड ठेका मजदूर ( विनियमन एवं उन्मूलन ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखेंगे. बिहार औद्योगिक ( राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश और आकस्मिक छुट्टी ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. झारखंड दुकान प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2018 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा.

11:18 March 23

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

11:10 March 23

रांचीः विधायी कार्य के तहत श्रम मंत्री जुलाई 2018 को सभा द्वारा पारित औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2018 को कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखेंगे.

16:59 March 23

भाजपा विधायकों के सदन से वॉकआउट के बाद कांग्रेस के सभी विधायक वेल से उठकर अपनी सीट पर गए. 1932 है और रहेगा. नियोजन और स्थानीयता के मसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शेर का बच्चा हैं जो लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे आया है. सुदेश महतो ने भी सीएम के वक्तव्य पर विरोध जताते हुए वाक आउट किया. बजट सत्र के समापन के मौके पर सीएम ने एक घंटा 7 मिनट तक अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया.

गंभीर बीमारी की वजह से हैदराबाद के अस्पताल में लंबे समय से सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो के लंबे समय से सदन में अनुपस्थित रहने के कारण सदस्यता पर संकट था. जिसे सदन में बहुमत के साथ सदस्यता जारी रखने की स्वीकृति दी. सीएम ने इसके लिए सदन के प्रति आभार व्यक्त किया.

15:41 March 23

स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही शुरू.

14:56 March 23

विधायी कार्य के तहत श्रम मंत्री जुलाई 2018 को सभा द्वारा पारित औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन ) विधेयक 2018 को कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा.

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के विरोध में कांग्रेस के विधायक वेल में पहुंचकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी.

श्रम मंत्री दिसंबर 2015 को सभा से पारित झारखंड ठेका मजदूर ( विनियमन एवं उन्मूलन ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

बिहार औद्योगिक ( राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश और आकस्मिक छुट्टी ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

झारखंड दुकान प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2018 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

वेल में भाजपा के विधायक भी पहुंचे.। कांग्रेस विधायक भी पहले से थे मौजूद. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कर रहे थे नारेबाजी.

झारखंड श्रम विधियां ( संशोधन) एवम प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत के साथ स्वीकृत.

कांग्रेस समर्थकों के पक्ष में झामुमो के विधायक भी वेल में पहुंचे. चोर है चोर है के लग रहे हैं नारे.

कारखाना ( झारखंड संशोधन) विधेयक 2019 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव बहुमत से पारित.

राजकीय विधेयक के तहत इटकी ट्यूबरक्लोसिस सैनिटोरियम रेगुलेशन बिल्डिंग संशोधन विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री सभा पटल पर रखा. पक्ष और विपक्ष के शोरगुल के बीच विधेयक पारित.

राहुल गांधी को लेकर वेल में पक्ष और विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे के बीच सभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित.

14:32 March 23

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू

12:51 March 23

सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित

12:51 March 23

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के खिलाफ वेल में पहुंचे कांग्रेस के विधायक. इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. भाजपा के विधायक भी वेल में पहुंचे और नारेबाजी की. गली गली में शोर है राहुल गांधी चोर है. झामुमो के विधायक भी वेल में पहुंचे. राजद के इकलौते मंत्री भी वेल में पहुंचे. कांग्रेस के सभी मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी वेल में पहुंचे. मुख्यमंत्री को छोड़कर झामुमो के भी मंत्री वेल में पहुंचे.

12:42 March 23

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:55 March 23

सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित

11:53 March 23

राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा दिए जाने के खिलाफ सत्तापक्ष के विधायक वेल में पहुंचे और इसे लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया. वेल में कांग्रेस के अलावा झामुमो के विधायक भी पहुंचे.

11:49 March 23

शून्यकाल के दौरान बिरंची नारायण ने कहा कि क्या यह बात सही है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित 76 स्कीम में 53 योजनाओं पर खर्च शून्य है. ऐसे में मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने किस अधिकारी पर कार्रवाई की. जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग पर 673 करोड़, सहकारिता पर 93 करोड़, पशुपालन पर 9.7 करोड़, डेयरी पर 76.3 करोड़ और फिशरी पर 36.5 करोड़ यानी कुल 948 करोड़ खर्च हुए हैं.

11:29 March 23

झारखंड श्रम विधियां( संशोधन) एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. कारखाना ( झारखंड संशोधन) विधेयक 2019 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. आज राजकीय विधेयक के तहत इटकी ट्यूबरकुलोसिस सैनिटोरियम रेगुलेशन बिल्डिंग संशोधन विधेयक 2023 को स्वास्थ्य मंत्री सभा पटल पर रखेंगे.

11:20 March 23

श्रम मंत्री दिसंबर 2015 को सभा से पारित झारखंड ठेका मजदूर ( विनियमन एवं उन्मूलन ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 को सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखेंगे. बिहार औद्योगिक ( राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश और आकस्मिक छुट्टी ) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2015 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा. झारखंड दुकान प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक 2018 सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा.

11:18 March 23

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू

11:10 March 23

रांचीः विधायी कार्य के तहत श्रम मंत्री जुलाई 2018 को सभा द्वारा पारित औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2018 को कार्य संचालन के नियम 110 के तहत सभा से वापस लेने का प्रस्ताव रखेंगे.

Last Updated : Mar 23, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.