रांची: कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए और लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करना चाहिए. ऐसे ही कई सुझाव बड़े बुजुर्गों को नन्हें कोरोना फाइटर्स दे रहे हैं. इन नन्हें बच्चों ने अपने गानों के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है.
जागरूकता भरे इन संदेशों के माध्यम से ये नन्हें कोरोना फाइटर्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह महामारी कितनी भयावह है और हम जैसे बच्चे, जब इसके दुष्परिणाम के बारे में समझ सकते हैं, तो बड़े बुजुर्ग क्यों लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. राजधानी रांची के क्लास वन में पढ़ने वाले बच्चों ने एक बेहतरीन संदेश लोगों के लिए पेश किया है. उन्होंने अपने गानों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की है.
तमाम शिक्षण संस्थान हैं बंद
फिलहाल सभी लोग लॉकडाउन के कारण घरों में बंद हैं. शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन बाधित है और घर में रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को सुचारू रखने की कोशिश जारी है. ऐसे में इन बच्चों का ये जागरूकता संदेश देना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए एक सीख है.