ETV Bharat / state

मिलिए इन नन्हें कोरोना फाइटर्स से, कला के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक

पूरे देश में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. जिला प्रशासन सहित कई संगठन लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन करते नजर आते हैं. ऐसे लोगों से नन्हें कलाकार अपनी कला के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं.

Little children are making people aware through art in ranchi
नन्हे कलाकार लोगों को दे रहे संदेश
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:13 PM IST

रांची: कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए और लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करना चाहिए. ऐसे ही कई सुझाव बड़े बुजुर्गों को नन्हें कोरोना फाइटर्स दे रहे हैं. इन नन्हें बच्चों ने अपने गानों के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है.

देखें पूरी वीडियो
कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है. भारत में भी लगातार यह महामारी आतंक मचा रही है. झारखंड की राजधानी रांची भी हॉटस्पॉट बन गयी है. राज्य के और भी कई जिलों में लगातार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं और लगातार इसका उल्लंघन भी हो रहा है. इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. फिर भी लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को और कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है. इसका उपाय नन्हें कोरोना फाइटर्स अपने गीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:- रांचीः स्वास्थ्य विभाग से आई राहत भरी खबर, मंगलवार को नहीं मिला कोई नया पॉजिटिव केस


जागरूकता भरे इन संदेशों के माध्यम से ये नन्हें कोरोना फाइटर्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह महामारी कितनी भयावह है और हम जैसे बच्चे, जब इसके दुष्परिणाम के बारे में समझ सकते हैं, तो बड़े बुजुर्ग क्यों लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. राजधानी रांची के क्लास वन में पढ़ने वाले बच्चों ने एक बेहतरीन संदेश लोगों के लिए पेश किया है. उन्होंने अपने गानों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की है.


तमाम शिक्षण संस्थान हैं बंद
फिलहाल सभी लोग लॉकडाउन के कारण घरों में बंद हैं. शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन बाधित है और घर में रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को सुचारू रखने की कोशिश जारी है. ऐसे में इन बच्चों का ये जागरूकता संदेश देना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए एक सीख है.

रांची: कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए और लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करना चाहिए. ऐसे ही कई सुझाव बड़े बुजुर्गों को नन्हें कोरोना फाइटर्स दे रहे हैं. इन नन्हें बच्चों ने अपने गानों के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है.

देखें पूरी वीडियो
कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है. भारत में भी लगातार यह महामारी आतंक मचा रही है. झारखंड की राजधानी रांची भी हॉटस्पॉट बन गयी है. राज्य के और भी कई जिलों में लगातार पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं और लगातार इसका उल्लंघन भी हो रहा है. इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. फिर भी लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को और कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है. इसका उपाय नन्हें कोरोना फाइटर्स अपने गीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:- रांचीः स्वास्थ्य विभाग से आई राहत भरी खबर, मंगलवार को नहीं मिला कोई नया पॉजिटिव केस


जागरूकता भरे इन संदेशों के माध्यम से ये नन्हें कोरोना फाइटर्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह महामारी कितनी भयावह है और हम जैसे बच्चे, जब इसके दुष्परिणाम के बारे में समझ सकते हैं, तो बड़े बुजुर्ग क्यों लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. राजधानी रांची के क्लास वन में पढ़ने वाले बच्चों ने एक बेहतरीन संदेश लोगों के लिए पेश किया है. उन्होंने अपने गानों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील की है.


तमाम शिक्षण संस्थान हैं बंद
फिलहाल सभी लोग लॉकडाउन के कारण घरों में बंद हैं. शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन बाधित है और घर में रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को सुचारू रखने की कोशिश जारी है. ऐसे में इन बच्चों का ये जागरूकता संदेश देना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए एक सीख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.