रांची: राजधानी में अब शराब की दुकानें सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुलेंगी. पहले इसके खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित था. लेकिन इसमें अब फेरबदल कर दिया गया है. इससे संबंधित पत्र मंगलवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के जरिए जारी कर दिया गया है.
रांची में अब शराब की खुदरा दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी. इससे संबंधित पत्र उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के उत्पाद आयुक्त विनय कुमार चौबे ने जारी किया है. बता दें कि खुदरा शराब दुकानदार संघ ने कहा था कि शाम 7 बजे के बाद ही शराब की बिक्री ज्यादा होती है. ऐसे में समय में परिवर्तन किया जाए.
ये भी पढ़ें- झारखंड की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की काली छाया, रेवेन्यू कलेक्शन के लिए उठाए जा रहे कदम
बता दें कि रांची नगर निगम क्षेत्र में 114 शराब की खुदरा दुकानें है. ऐसे में राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने 50% वैट को बढ़ाकर 75% किया है. साथ ही एमआरपी पर 10% स्पेशल टैक्स लगाया गया है.