रांची: झारखंड में मानसून बीते 24 घंटो में बारिश में कमी आयी है. राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश 90 mm तोपचांची धनबाद में रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 1 जून से 27 अगस्त तक रेनफॉल 569.4 रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सामान्य रेनफॉल 666.4 मिलीमीटर है. जो पहले की अपेक्षा 15% कम है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 3 जिलों में सामन्य से अधिक बारिश हुई है. पलामू, लातेहार, रामगढ़, 11 जिले हैं. जहां पर सामान्य बारिश हुई है. वहीं 10 जिले हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, बोकारो और चतरा शामिल है. वहीं 15 अगस्त झंडोतोलन को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश होती रहेगी.
ये भी देखें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक 14 से 18 अगस्त तक झारखंड के लगभग सभी जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने आज वज्रपात की संभावना जताई है. साथ ही दक्षिण के जिलों में एक जगह में भारी बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 अगस्त दक्षिण और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश और 17 अगस्त को उत्तर और सेंट्रल झारखंड में एकाध जगह भारी बारिश होने की संभावना है.