रांची: पिछले तीन दोनों से सिविल कोर्ट की 40 कोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने से अधिवक्ताओं में नाराजी देखने को मिल रही है. लिफ्ट खराब होने के करण अधिवक्ताओं ने कोर्ट बिल्डिंग के सामने जमकर बवाल मचाया. 80 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को भी सीढ़ी चढ़कर कोर्ट जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-महिला अधिवक्ता ने अदालत परिसर में लेखक के चेहरे पर फेंकी स्याही, जानें पूरा मामला
अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी
सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि उनकी उम्र 85 साल है और पिछले 3 दिनों से लिफ्ट खराब पड़ी है, जिसकी वजह से उन्हें सीढ़ी चढ़कर कोर्ट रूम जाना पड़ता है. जितनी बार कोर्ट में पहुंचना होता है, उतनी बार सीढ़ी चढ़ना पड़ता है. वहीं, बार काउंसिल के सदस्य संजय विद्रोही ने कहा कि जब 40 कोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार हुई थी तो इसका नाम पूरे देश में हुआ था, लेकिन कई दिनों से इस बिल्डिंग का लिफ्ट खराब है और कोई सुध लेने वाला नहीं है. ऐसे में कई वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जिनकि उम्र 80 साल से ज्यादा है. इसके बावजूद उन्हें सीढ़ी चढ़कर कोर्ट रूम में पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.