ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन में 35 साल से कम के पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती, लिस्ट की जा रही तैयार - झारखंड में कंटेनमेंट जोन

पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना ड्यूटी में 35 साल से कम उम्र के पुलिसकर्मियों की तैनाती कंटेनमेंट जोन में होगी. रांची में हिंदपीढ़ी समेत अन्य कंटेनमेंट जोन में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए लिस्ट तैयार की जा रही है.

Less than 35 years of personnel will be deployed in the Containment Zone
कंटेनमेंट जोन में 35 साल से कम पुलिकर्मियों की होगी तैनाती
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:34 PM IST

रांची: राजधानी में भी 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है. ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जाएगा, ताकि संक्रमण होने पर भी वह उससे लड़ सकें और खतरा कम हो. ब्लड प्रेशर, डायबिटिज से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा. हिंदपीढ़ी में 14 दिन की तैनाती पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को हटाकर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पूर्व में भी हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर यह बताया था कि कोरोना संक्रमण इलाकों में वैसे पुलिस अधिकारियों और जवानों को नहीं तैनात किया जाए जिनकी उम्र 45 साल से ऊपर है, क्योंकि उनके संक्रमण का खतरा ज्यादा है. राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका राज्य का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण प्रभावित है. हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस की टीम भी तैनात है.

रांची: राजधानी में भी 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है. ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जाएगा, ताकि संक्रमण होने पर भी वह उससे लड़ सकें और खतरा कम हो. ब्लड प्रेशर, डायबिटिज से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा. हिंदपीढ़ी में 14 दिन की तैनाती पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को हटाकर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पूर्व में भी हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर यह बताया था कि कोरोना संक्रमण इलाकों में वैसे पुलिस अधिकारियों और जवानों को नहीं तैनात किया जाए जिनकी उम्र 45 साल से ऊपर है, क्योंकि उनके संक्रमण का खतरा ज्यादा है. राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका राज्य का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण प्रभावित है. हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस की टीम भी तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.