रांचीः कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका झारखंड में कांग्रेस, आरजेडी, वामपंथी और जेएमएम ने समर्थन किया. भारत बंद का झारखंड में मिलाजुला असर देखने को मिला है. जबकि ग्रामीण इलाकों में बंद को लेकर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं कांके लक्ष्मण चौक को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ घंटों के लिए जाम किया गया था.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे JMM विधायक, कांग्रेस के साथ भाकपा माले ने किया समर्थन
भारत बंद को राजनीतिक दलों का समर्थन
कृषि कानून को लेकर बुलाए गए भारत बंद का राजनीतिक दलों ने भरपूर समर्थन किया. पार्टी कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं और बंद को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इस भारत बंद में किसान सड़कों पर उतरते नजर नहीं आ रहे हैं. भारत बंद का समय सुबह के 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रखा गया है, जिसमें आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल, बिजली, दूध और एंबुलेंस जैसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया.