ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: उनमें दम नहीं हुसैनाबाद का नाम बदलने की- संजय कुमार सिंह यादव - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Jharkhand RJD. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद का नाम बदलने वाले बयान पर भाजपा पर निशाना साधा है.

Sanjay Kumar Singh Yadav
कार्यकर्ताओं संग झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 3:53 PM IST

पलामूः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधानसभा से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद का नाम बदलने और जिला बनाने के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि उनमें दम नहीं है कि हुसैनाबाद का नाम बदल दें. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे ठीक उसी तरह यह भी महज एक जुमला है.

राजद प्रत्याशी ने कहा कि हुसैनाबाद में जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं है और जिला बनाने का सपना दिन में ही दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद पुलिस जिला बना नहीं है, अनुमंडल का कॉन्सेप्ट पूरा नहीं हुआ ना ही जेल बना है, ना ही ट्रेजरी, ना ही आवास है और जिला बनाने का सपना दिखाया जा रहा है.

बयान देते झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री आते हैं और कहते हैं कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा. दूसरे मुख्यमंत्री आते हैं और बोलते हैं कि छतरपुर को जिला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में चार अतिथि के रुकने की जगह नहीं है. उन्होंने जिला का सपना दिवा स्वप्न के समान है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा की सड़कें बता रही हैं कि यहां कैसा विकास हुआ है. हुसैनाबाद में पांच प्रखंड हैं, लेकिन एक भी प्रखंड में महिला डॉक्टर नहीं हैं. हालत यह है कि पुरुष डॉक्टर ही महिलाओं का प्रसव कराते हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है. ना तो देश में है और ना ही राज्य में है.

बता दें कि संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी हैं और राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: हुसैनाबाद को जिला बनाना और बेरोजगारी दूर करना है कमलेश सिंह का लक्ष्य, जानिए उन्होंने और क्या कहा

राजद प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीतः 22 सीटों पर हमारी तैयारी लेकिन इस बार झामुमो-कांग्रेस को सोचना पड़ेगा - Jharkhand Assembly Election

झारखंड में बोले तेजस्वी यादव- बिहार में हमारे चचवे को कर लिया हाईजैक, बीजेपी सिर्फ जोड़ तोड़ कर बना सकती है सरकार

पलामूः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधानसभा से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद का नाम बदलने और जिला बनाने के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि उनमें दम नहीं है कि हुसैनाबाद का नाम बदल दें. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे ठीक उसी तरह यह भी महज एक जुमला है.

राजद प्रत्याशी ने कहा कि हुसैनाबाद में जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं है और जिला बनाने का सपना दिन में ही दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद पुलिस जिला बना नहीं है, अनुमंडल का कॉन्सेप्ट पूरा नहीं हुआ ना ही जेल बना है, ना ही ट्रेजरी, ना ही आवास है और जिला बनाने का सपना दिखाया जा रहा है.

बयान देते झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री आते हैं और कहते हैं कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा. दूसरे मुख्यमंत्री आते हैं और बोलते हैं कि छतरपुर को जिला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में चार अतिथि के रुकने की जगह नहीं है. उन्होंने जिला का सपना दिवा स्वप्न के समान है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा की सड़कें बता रही हैं कि यहां कैसा विकास हुआ है. हुसैनाबाद में पांच प्रखंड हैं, लेकिन एक भी प्रखंड में महिला डॉक्टर नहीं हैं. हालत यह है कि पुरुष डॉक्टर ही महिलाओं का प्रसव कराते हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है. ना तो देश में है और ना ही राज्य में है.

बता दें कि संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी हैं और राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: हुसैनाबाद को जिला बनाना और बेरोजगारी दूर करना है कमलेश सिंह का लक्ष्य, जानिए उन्होंने और क्या कहा

राजद प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीतः 22 सीटों पर हमारी तैयारी लेकिन इस बार झामुमो-कांग्रेस को सोचना पड़ेगा - Jharkhand Assembly Election

झारखंड में बोले तेजस्वी यादव- बिहार में हमारे चचवे को कर लिया हाईजैक, बीजेपी सिर्फ जोड़ तोड़ कर बना सकती है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.