रांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा के विशेष सत्र समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. साथ ही पार्टी विधायकों की ओर से उनके क्षेत्र की समस्याओं को भी रखा जा रहा है, ताकि उसका निदान हो सके.
विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायक विधानसभा के विशेष सत्र के अलावा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख विधायकों से अलग-अलग संवाद कर उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निदान करते रहे हैं. ऐसे में विधायकों की समस्याओं के निदान पर भी चर्चा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रांची: अवैध देसी शराब निर्माण को लेकर छापेमारी, जावा महुआ और शराब को किया गया नष्ट
केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय
झारखंड सरकार ने सरना धर्म के लिए अलग कोर्ड आवंटित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. जिसको लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस बैठक कर सत्र में रखे जाने वाली बातों पर निर्णय ले रही है.