रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 12वें दिन भी विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा. शिवपुर पंचायत के करमा गांव निवासी भूखल घासी की कथित तौर पर भूख से मौत का मामला विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने उठाया. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से पहले विरोध प्रदर्शन किया.
विपक्ष ने भूखल घासी की मौत की जांच और मुआवजे की मांग की है. बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि अधिकारी भूखल घासी के परिजनों को 25 हजार रुपये का प्रलोभन देकर मृतक की मौत का कारण बीमारी बताने की बात कहने का दबाव बना रहे हैं, ये निंदनीय है.
उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः सदन के बाहर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद के बीच मीठी नोकझोंक, फुरकान ने बीजेपी को बताया बेहतर
उन्होंने कहा कि आदिवासियों,दलित, पिछड़ी जातियों के उत्थान के नाम पर सरकार बनाई गयी है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि दूसरे भूखल घासी की मौत भूख से ना हो, इस पर सरकार ध्यान दे और पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करे.