रांचीः 27 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शुक्रवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हर सवालों का जवाब सरकार देगी, ताकि सदन शांतिपूर्ण संचालित हो सके. उन्होंने कहा सदर शांतिपूर्ण संचालित हो, इसको लेकर विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए.
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र को लेकर आयोजित बैठक में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में विपक्ष यानी बीजेपी और आजसू अनुपस्थित हैं. इससे उनका रुख स्पष्ट है. हालांकि, सरकार ने सदन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इधर 27 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शुक्रवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के कक्ष में बैठक आयोजित की गई.
सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, विधायक विनोद सिंह उपस्थित थे. बैठक में सरहुल को लेकर सरकारी छुट्टी और सदन की कार्यवाही का मसला उठाया गया. इसके अलावा बजट पेश होने के बाद होली को लेकर होने वाली सरकारी छुट्टी की वजह से सदन की कार्यवाही पर चर्चा हुई. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन की कार्यवाही का एक-एक पल का सदुपयोग हो, इसके लिए हर एक सदस्यों को ध्यान रखना होगा.
आलमगीर आलम ने कहा कि सदन की कार्यवाही ठीक ढंग से संचालित हो, इसमें पक्ष और विपक्ष की भूमिका अहम होती है. सरकार की ओर से कोशिश की जाएगी कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाए. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा की सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार की ओर से विपक्ष को संतुष्ट किया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी की गई है. विधायक सरयू राय और विनोद सिंक्ष ने भी स्पीकर के समक्ष सरहुल की छुट्टी को लेकर चर्चा की.
विधानसभा बजट सत्र को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि सवाल का जबाव स्पष्ट रूप से मिलना चाहिए, ताकि सदर में उपस्थित सदस्य जवाब से संतुष्ट हो सके. बजट सत्र के दौरान अधिकारी सदन की कार्यवाही में भाग ले, यह सुनिश्चित होना चाहिए. उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित राज्य के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 24 मार्च तक चलेगा. इस बार बजट सत्र में 17 कार्य दिवस होंगे, जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. सरकार की ओर से 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023 -24 का बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा.