रांचीः चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत नहाय-खाय के साथ आज (8 नवंबर ) से हो गई है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं. स्नान के बाद ही छठव्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं.
यह भी पढ़ेंःनहाय-खाय के साथ महापर्व छठ व्रत आज से शुरू
महापर्व की शुरूआत होते ही झारखंड के नेताओं ने राज्य के छठव्रतियों को नहाय-खाय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. नेताओं ने ट्वीट कर शुभकामनाएं संदेश दिया है. अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री अर्जन मुंडा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सूर्य उपासना के महापर्व छठ के प्रारंभ होने पर सभी छठ व्रतियों को नहाय-खाय की हार्दिक शुभकामनाएं.
बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं
विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो रही है. समस्त छठ व्रतियों को नहाय-खाय की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. छठी मईया की कृपा सदैव आप सबों पर बनी रहे.
सबकी मनोकामनाएं हो पूर्ण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. सूर्योपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है. मेरी कामना है कि भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें. आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
भगवान सूर्य सभी को प्रदान करें सौभाग्य
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि स्वच्छता, शुद्धता और कठिन तप के त्योहार छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय की सभी भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. छठी माई और भगवान सूर्य सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें.