रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में गृह, कारा, कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग के अनुदान मांगों पर गरमागरम चर्चा हुई. विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने सरकार पर कानून व्यवस्था बनाने में फेल रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के संबोधन के समय सदन से वॉक आउट कर गये.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन की कार्यवाही LIVE
राज्य में कानून व्यवस्था चौपट
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य में एक साल के अंदर हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ीं हैं. उन्होंने पुलिस को खुली छूट देने की मांग की, ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके.
युवाओं को नौकरी देने में विफल सरकार
सदन में चर्चा के दौरान माले विधायक विनोद सिंह ने सरकार पर राज्य के युवाओं को नौकरी देने में विफल रहने का आरोप लगाया. विनोद सिंह ने कहा कि नई नियोजन नीति बनाने से पहले सरकार ने पुरानी नियोजन नीति को खत्म कर हजारों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सभी जमीन का होगा यूनिक कोड, विधानसभा में सीएम सोरेन ने की घोषणा
सरकार के कामकाज पर नाराजगी
झारखंड सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि यह सरकार कानून व्यवस्था से लेकर युवाओं को नौकरी देने तक में फेल रही है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा है कि सरकार का जवाब संतोषजनक नहीं है. मुख्यमंत्री के जिम्मे यह विभाग है, जिसका यह हाल है. अपराधी तांडव मचा रहे हैं और सरकार सोई हुई है.