ETV Bharat / state

CCL में ‘स्‍वच्‍छता माह 2020' का शुभारंभ, महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल को 10 कम्प्यूटर सेट किया भेंट - रांची में CCL में स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा के साथ ‘स्‍वच्‍छता माह 2020 का शुभारंभ

CCL में स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा के साथ ‘स्‍वच्‍छता माह 2020 का शुभारंभ रांची में किया गया. इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल की ओर से महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल, अशोक नगर, रांची में कम्‍पयूटर सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन किया गया. उपरोक्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर में सीसीएल की ओर 10 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराया गया है.

स्‍वच्‍छता माह 2020 का शुभारंभ,
स्‍वच्‍छता माह 2020 का शुभारंभ,
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:20 PM IST

रांची: स्‍वच्‍छ भारत, स्‍वस्‍थ भारत के संदेश के साथ सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में 1 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. स्‍वच्‍छता महीने की शुरुआत गुरुवार से सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाउस परिसर, रांची में स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा मंच के शुभारंभ के साथ किया गया. सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने भारत सरकार के चलाए गये मुहिम स्‍वच्‍छता ही सेवा के अंतर्गत स्‍वयं स्‍वच्‍छता की ई-शपथ लेने वाले पहले कर्मी बने. इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक एन.के. अग्रवाल, सीवीओ एस.के. सिन्‍हा सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण सहित सीसीएल कर्मी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.

100 से अधिक कर्मियों ने शपथ ली

भारत सरकार की मुहिम ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ के अंतर्गत आयोजित स्‍वच्‍छता माह में सीएमडी पी.एम. प्रसाद के मार्ग निर्देशन में सीसीएल की ओर से अपने कार्यालयों, कॉलोनी और आसपास के स्‍थानों को स्‍वच्‍छ रखने के लिए अपने कर्मियों सहित आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. यह कार्यक्रम मुख्‍यालय सहित सीसीएल के सभी कमांड क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. ‘स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा मंच’ के माध्‍यम से 100 से अधिक कर्मियों ने स्‍वच्‍छता की शपथ ली.

ये भी पढ़ें: प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

इस अवसर विशेष पर सीएमडी सीसीएल की ओर से महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल, अशोक नगर, रांची में कम्‍प्यूटर सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन किया गया. उपरोक्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर में सीसीएल की ओर 10 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराया गया है. साथ ही स्‍कूल की छात्राओं के लिए सीसीएल की ओर से जल्‍द ही 5 स्‍मार्ट बोर्डस स्‍कूल प्रबंधन को प्रदान किया जायेगा. महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल में गरीब एवं वंचित वर्ग की लगभग 250 छात्राएं पढ़ती हैं. इससे पूर्व स्‍कूल में मात्र 01 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध था. स्‍कूल प्रबंधन ने कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराने के लिए सीसीएल प्रबंधन का आभार व्‍यक्‍त किया.

इन लोगों ने किया सहयोग

कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) के.ए. सुंदर, मुख्‍य प्रबंधक (सीएसआर) एस.एस. लाल, गौरव तिवारी, निकिता भदानी, श्‍वेता हांसदा, मार्यो एक्‍का, प्रवीण आदि एवं उनकी टीम के सक्रिय सहयोग से किया गया.

रांची: स्‍वच्‍छ भारत, स्‍वस्‍थ भारत के संदेश के साथ सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में 1 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. स्‍वच्‍छता महीने की शुरुआत गुरुवार से सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाउस परिसर, रांची में स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा मंच के शुभारंभ के साथ किया गया. सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने भारत सरकार के चलाए गये मुहिम स्‍वच्‍छता ही सेवा के अंतर्गत स्‍वयं स्‍वच्‍छता की ई-शपथ लेने वाले पहले कर्मी बने. इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक एन.के. अग्रवाल, सीवीओ एस.के. सिन्‍हा सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण सहित सीसीएल कर्मी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.

100 से अधिक कर्मियों ने शपथ ली

भारत सरकार की मुहिम ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ के अंतर्गत आयोजित स्‍वच्‍छता माह में सीएमडी पी.एम. प्रसाद के मार्ग निर्देशन में सीसीएल की ओर से अपने कार्यालयों, कॉलोनी और आसपास के स्‍थानों को स्‍वच्‍छ रखने के लिए अपने कर्मियों सहित आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. यह कार्यक्रम मुख्‍यालय सहित सीसीएल के सभी कमांड क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. ‘स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा मंच’ के माध्‍यम से 100 से अधिक कर्मियों ने स्‍वच्‍छता की शपथ ली.

ये भी पढ़ें: प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

इस अवसर विशेष पर सीएमडी सीसीएल की ओर से महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल, अशोक नगर, रांची में कम्‍प्यूटर सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन किया गया. उपरोक्‍त कम्‍प्‍यूटर सेंटर में सीसीएल की ओर 10 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराया गया है. साथ ही स्‍कूल की छात्राओं के लिए सीसीएल की ओर से जल्‍द ही 5 स्‍मार्ट बोर्डस स्‍कूल प्रबंधन को प्रदान किया जायेगा. महेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल में गरीब एवं वंचित वर्ग की लगभग 250 छात्राएं पढ़ती हैं. इससे पूर्व स्‍कूल में मात्र 01 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध था. स्‍कूल प्रबंधन ने कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराने के लिए सीसीएल प्रबंधन का आभार व्‍यक्‍त किया.

इन लोगों ने किया सहयोग

कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) के.ए. सुंदर, मुख्‍य प्रबंधक (सीएसआर) एस.एस. लाल, गौरव तिवारी, निकिता भदानी, श्‍वेता हांसदा, मार्यो एक्‍का, प्रवीण आदि एवं उनकी टीम के सक्रिय सहयोग से किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.