रांची: झारखंड में चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. इस चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान होगा जिसके लिए आज यानी 6 मई को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे. चौथे चरण के लिए 6 मई को नामांकन समाप्त होने के बाद 7 और 9 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. उसके बाद 10 और 11 मई को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. 12 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद 27 मई को मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा. चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होगी.
इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में कर्मचारी परेशान, पंचायत चुनाव से जुड़ी शिकायतों के लिए हुआ है गठन
18920 पदों के लिए होगा चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में कुल 18920 पदों के लिए मतदान होगा. इस फेज में जिला परिषद सदस्य के 159, पंचायत समिति सदस्य के 1587, ग्राम पंचायत मुखिया के 1299 और ग्राम पंचायत सदस्य के 15875 पदों पर चुनाव होगा. कुल 18920 पदों में महिलाओं के लिए 10724 पद यानी 56.68 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. वैसे तो चौथे फेज में सरायकेला-खरसावां को छोड़कर राज्य के शेष 23 जिलों के 72 प्रखंडों में चुनाव होगा लेकिन, रांची की बात करें तो इस जिले के पांच प्रखंड खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर और रातू में मतदान होगा.
अब तक 14362 नॉमिनेशन: झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Jharkhand State Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार चौथे और अंतिम चरण में 4 मई तक 14362 नामांकन दाखिल किये गये हैं. पदवार नामांकन देखें तो ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 5123 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. वहीं, अन्य पदों के लिए 3661 नॉमिनेशन हुए हैं. इसी तरह मुखिया पद के लिए 1707 महिला अभ्यर्थियों ने और अन्य 1484 ने नामांकन किया है. पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 1070 महिलाओं ने नामांकन किया है. वहीं, अन्य में भी 985 नामांकन हुए हैं. जिला परिषद सदस्य की सीट पर अब तक 174 महिलाओं ने पर्चा भरा है और 158 अन्य की श्रेणी में नामांकन किया है.