ETV Bharat / state

अव्यवस्था का शिकार RIMS! कबाड़ हो रहे लाखों के बेड , जमीन पर इलाज करा रहे मरीज

रांची रिम्स अव्यवस्था का शिकार होता जा रहा है. इस बार रिम्स के सुपर स्पेश्लिटी ब्लॉक (Super Specialty Block) के पीछे लगभग सैकड़ों बेड बर्बाद हो रहे है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल की तो इसमें कई ऐसे बेड पाए गए जो बिल्कुल नए हैं, लेकिन वे सभी अच्छे बेड भी बाहर रखे-रखे खराब हो रहे हैं.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
अव्यवस्था का शिकार हो रहा RIMS
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:29 PM IST

रांचीः राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रांची रिम्स (Ranchi RIMS) अपनी अव्यवस्था के कारण हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है. रिम्स की बड़ी-बड़ी इमारतों में ना जाने कितने लापरवाही के आलम प्रतिदिन होते हैं. जिस पर लोगों की नजर पड़ती है और कभी नहीं भी पड़ती है.

इस बार भी कुछ ऐसा ही रांची रिम्स (Ranchi RIMS) में देखने को मिला. दरअसल रिम्स के सुपर स्पेश्लिटी ब्लॉक (Super Specialty Block) के पीछे लगभग सैकड़ों ऐसे बेड पड़े हैं, जो रिम्स परिसर में ही बाहर फेंक दिए गए हैं. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल की तो इसमें कई ऐसे बेड (Bed) पाए गए जो बिल्कुल नए थे, लेकिन सभी अच्छे बेड भी बाहर रखे-रखे खराब हो रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों रिम्स के बाहर खुले में फेंके गए बेड, इसपर बीजेपी ने क्या कहा?



बड़े पैमाने पर अन्य संसाधनों की खरीदारी
कोरोना मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रांची रिम्स (Ranchi RIMS) के लगभग सभी विभागों में बेड (Bed) बदले जा रहे हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर अन्य संसाधनों की भी खरीदारी की जा रही है लेकिन इस खरीदारी में कई ऐसे सामान है जो कि बिल्कुल नए हैं, फिर भी उन्हें बिना देखे समझे ही बदल दिया जा रहा.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
जमीन पर हो रहा मरीजों का इलाज

नए बेड लगाने के चक्कर में जो पुराने बेड अच्छे थे, उन्हें भी बाहर कर दिया गया और नए बेड भी अभी पूरी तरह से नहीं लग पाए है.


बेड पर मरीज का इलाज नहीं
ईटीवी भारत (ETV Bharat) के कैमरे में ऐसी तस्वीरें भी कैद हुईं जो सीधा रिम्स की लापरवाही को दर्शाता है. ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department) में नए बेड तो लगा दिए गए लेकिन उस बेड पर मरीज का इलाज नहीं हो रहा, बल्कि अस्पताल का सामान रखा है.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
बाहर लावारिस पड़े अस्पताल के बेड

यह तस्वीर सिर्फ रिम्स परिसर के एक जगह की नहीं बल्कि कई ऐसी जगह है, जहां पर रिम्स के संसाधन लापरवाही की वजह से खराब हो रहे है. वहीं रिम्स प्रबंधन नई चीजों को खरीदने की होड़ में जुटा है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः रिम्स इमरजेंसी में नो बेड, स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज


जमीन पर लिटाकर इलाज
ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल की तो देखा कि रिम्स के कई विभागों में मरीज जमीन पर लेट कर अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं लेकिन उन्हें बेड मुहैया नहीं हो पा रहे.

धनबाद के गोमो से आए मरीज के परिजन रवि चौरसिया बताते हैं कि पिछले कई दिनों तक डॉक्टरों से गुहार लगाने के बाद उन्हें बेड मुहैया हो पाया. वहीं कई ऐसे मरीज हैं जो अभी भी जमीन पर लेटकर इलाज कराने के लिए बेबस और लाचार हैं.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
लाखों के बेड हो रहे कबाड़

रिम्स परिसर में बेड बर्बाद
वहीं डाल्टनगंज से अपने मरीज का इलाज कराने आईं सरिता देवी और अब्दुल वाजिद बताते हैं कि जिस तरह से रिम्स परिसर में बेड बर्बाद हो रहे हैं, इससे प्रतीत होता है कि रिम्स प्रबंधन अपने मरीजों के प्रति संवेदनशील नहीं है.

सरिता देवी बताती हैं कि बेड न रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिना बेड के मरीज को जमीन से उठाने-बैठाने या शौच ले जाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.


इसे भी पढ़ें- तीमारदार का गुस्साः 'कहां छुप गए हैं निदेशक'-'जब तक मिलेंगे नहीं, तब तक हम यहीं खड़े रहेंगे'


अस्थाई कोविड वार्ड में लगाया जाएगा पुराना बेड
वहीं बर्बाद हो रहे बेड को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा से बात की तो उन्होंने बताया कि एक संस्था की ओर से 500 बेड मुहैया कराए गए जिन्हें विभिन्न वार्डों में लगाया जा रहा. वहीं पुराने बेडों को जल्द से जल्द अस्थाई कोविड वार्ड में लगाया जाएगा. ताकि यदि संभावित तीसरी लहर आती है तो मरीजों को लाभ पहुंच सके.

रिम्स परिसर में कबाड़ की तरह बेड
ईटीवी भारत ने जब जनसंपर्क अधिकारी से पूछा कि अच्छे बेड को रिम्स परिसर में कबाड़ की तरह क्यों फेंक दिया गया. वह इस सवाल से बचते नजर आए. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी अच्छे बेडों को वार्ड में लगा दिया जाएगा ताकि जिस मरीज को बेड नहीं मिल पा रहा है और वह जमीन पर इलाज कराने के लिए मजबूर है उन्हें लाभ मिल सके.

रिम्स में अनियमितता का दौर बरकरार
वहीं उन्होंने बेड की खरीदारी की बात को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन सवाल ये उठता है कि जब पूर्व से ही रिम्स में अच्छे बेड लगाए गए थे और फिलहाल उस बेड की स्थिति भी अच्छी थी तो नए बेड की खरीदारी क्यों की गई.

हालांकि इस सवाल पर प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं दिए जाने से यह प्रतीत होता है कि रिम्स में अनियमितता का दौर लगातार बरकरार है.

रांचीः राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रांची रिम्स (Ranchi RIMS) अपनी अव्यवस्था के कारण हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है. रिम्स की बड़ी-बड़ी इमारतों में ना जाने कितने लापरवाही के आलम प्रतिदिन होते हैं. जिस पर लोगों की नजर पड़ती है और कभी नहीं भी पड़ती है.

इस बार भी कुछ ऐसा ही रांची रिम्स (Ranchi RIMS) में देखने को मिला. दरअसल रिम्स के सुपर स्पेश्लिटी ब्लॉक (Super Specialty Block) के पीछे लगभग सैकड़ों ऐसे बेड पड़े हैं, जो रिम्स परिसर में ही बाहर फेंक दिए गए हैं. ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल की तो इसमें कई ऐसे बेड (Bed) पाए गए जो बिल्कुल नए थे, लेकिन सभी अच्छे बेड भी बाहर रखे-रखे खराब हो रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों रिम्स के बाहर खुले में फेंके गए बेड, इसपर बीजेपी ने क्या कहा?



बड़े पैमाने पर अन्य संसाधनों की खरीदारी
कोरोना मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रांची रिम्स (Ranchi RIMS) के लगभग सभी विभागों में बेड (Bed) बदले जा रहे हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर अन्य संसाधनों की भी खरीदारी की जा रही है लेकिन इस खरीदारी में कई ऐसे सामान है जो कि बिल्कुल नए हैं, फिर भी उन्हें बिना देखे समझे ही बदल दिया जा रहा.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
जमीन पर हो रहा मरीजों का इलाज

नए बेड लगाने के चक्कर में जो पुराने बेड अच्छे थे, उन्हें भी बाहर कर दिया गया और नए बेड भी अभी पूरी तरह से नहीं लग पाए है.


बेड पर मरीज का इलाज नहीं
ईटीवी भारत (ETV Bharat) के कैमरे में ऐसी तस्वीरें भी कैद हुईं जो सीधा रिम्स की लापरवाही को दर्शाता है. ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department) में नए बेड तो लगा दिए गए लेकिन उस बेड पर मरीज का इलाज नहीं हो रहा, बल्कि अस्पताल का सामान रखा है.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
बाहर लावारिस पड़े अस्पताल के बेड

यह तस्वीर सिर्फ रिम्स परिसर के एक जगह की नहीं बल्कि कई ऐसी जगह है, जहां पर रिम्स के संसाधन लापरवाही की वजह से खराब हो रहे है. वहीं रिम्स प्रबंधन नई चीजों को खरीदने की होड़ में जुटा है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः रिम्स इमरजेंसी में नो बेड, स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज


जमीन पर लिटाकर इलाज
ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने जब पड़ताल की तो देखा कि रिम्स के कई विभागों में मरीज जमीन पर लेट कर अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं लेकिन उन्हें बेड मुहैया नहीं हो पा रहे.

धनबाद के गोमो से आए मरीज के परिजन रवि चौरसिया बताते हैं कि पिछले कई दिनों तक डॉक्टरों से गुहार लगाने के बाद उन्हें बेड मुहैया हो पाया. वहीं कई ऐसे मरीज हैं जो अभी भी जमीन पर लेटकर इलाज कराने के लिए बेबस और लाचार हैं.

large-number-of-beds-thrown-at-ranchi-rims
लाखों के बेड हो रहे कबाड़

रिम्स परिसर में बेड बर्बाद
वहीं डाल्टनगंज से अपने मरीज का इलाज कराने आईं सरिता देवी और अब्दुल वाजिद बताते हैं कि जिस तरह से रिम्स परिसर में बेड बर्बाद हो रहे हैं, इससे प्रतीत होता है कि रिम्स प्रबंधन अपने मरीजों के प्रति संवेदनशील नहीं है.

सरिता देवी बताती हैं कि बेड न रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिना बेड के मरीज को जमीन से उठाने-बैठाने या शौच ले जाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.


इसे भी पढ़ें- तीमारदार का गुस्साः 'कहां छुप गए हैं निदेशक'-'जब तक मिलेंगे नहीं, तब तक हम यहीं खड़े रहेंगे'


अस्थाई कोविड वार्ड में लगाया जाएगा पुराना बेड
वहीं बर्बाद हो रहे बेड को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा से बात की तो उन्होंने बताया कि एक संस्था की ओर से 500 बेड मुहैया कराए गए जिन्हें विभिन्न वार्डों में लगाया जा रहा. वहीं पुराने बेडों को जल्द से जल्द अस्थाई कोविड वार्ड में लगाया जाएगा. ताकि यदि संभावित तीसरी लहर आती है तो मरीजों को लाभ पहुंच सके.

रिम्स परिसर में कबाड़ की तरह बेड
ईटीवी भारत ने जब जनसंपर्क अधिकारी से पूछा कि अच्छे बेड को रिम्स परिसर में कबाड़ की तरह क्यों फेंक दिया गया. वह इस सवाल से बचते नजर आए. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी अच्छे बेडों को वार्ड में लगा दिया जाएगा ताकि जिस मरीज को बेड नहीं मिल पा रहा है और वह जमीन पर इलाज कराने के लिए मजबूर है उन्हें लाभ मिल सके.

रिम्स में अनियमितता का दौर बरकरार
वहीं उन्होंने बेड की खरीदारी की बात को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन सवाल ये उठता है कि जब पूर्व से ही रिम्स में अच्छे बेड लगाए गए थे और फिलहाल उस बेड की स्थिति भी अच्छी थी तो नए बेड की खरीदारी क्यों की गई.

हालांकि इस सवाल पर प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं दिए जाने से यह प्रतीत होता है कि रिम्स में अनियमितता का दौर लगातार बरकरार है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.