रांची: डीसी कार्यालय (Ranchi DC Office) से जमीन के दस्तावेज लगातार गायब हो रहे हैं. ताजा मामला सेवन डे एडवेंटिश्त सीनियर सेकेंड्री स्कूल खूंटी का है. सरकार और स्कूल प्रबंधन के बीच झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी के दस्तावेज कार्यालय से गायब हो गए हैं. मामले को लेकर अब कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
क्या है मामला: दस्तावेज गायब होने के मामले को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता ने रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्यपालक दंडाधिकारी की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि झारखंड उच्च न्यायालय के दायर वाद संख्या ड्ब्ल्यूपी (सी) 1604-2008 सेवन डे एडवेंटिस्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल खूंटी और राज्य सरकार के बीच झारखंड उच्च न्यायालय में जमीन संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है. उच्च न्यायालय में इस संबंध में उपायुक्त को अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
कोर्ट की ओर से अप्रैल 2022 को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि उपायुक्त के न्यायालय के एसएआर अपील अभिलेख संख्या 154-2001-02 और एसएआर अपील अभिलेख 155-2001-02 को उपलब्ध करायी जाए. इस आदेश के बाद उपायुक्त कार्यालय में इसकी खोजबीन की गई, मगर अभिलेख का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद डीसी के निर्देश पर दंडाधिकारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.