रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया इलाके में जमीन कारोबारी आजाद हुसैन की अपराधियों ने हत्या कर दी (land buisinessman murder in ranchi pithoria). यह वारदात रविवार की सुबह की है. पिठोरिया पुलिस के अनुसार आजाद की हत्या चाकू मारकर की गई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस की टीम हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रांची में मिले अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, पति ने हत्या कर लगा दिया था ठिकाने
क्या है पूरा मामला: रविवार की सुबह कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले आजाद हुसैन को कुछ लोग घर से बुलाकर अपने साथ पिठोरिया के ओएना गांव ले गए. इस दौरान गांव में बातचीत के दौरान ही आजाद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चाकूबाजी की सूचना पर पिठोरिया और बीआईटी ओपी दोनों ही पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय तक ग्रामीणों ने आजाद को जिंदा समझ अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आजाद पिठोरिया इलाके में जमीन का कारोबार किया करता था.
आबाद नाम के शख्स की तलाश: जानकारी के अनुसार आजाद की हत्या में उसके ही गांव के रहने वाले एक और जमीन कारोबारी आबाद का हाथ है. आबाद अंसारी और आजाद के बीच किसी जमीन या फिर वाहन के खरीद बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस फिलहाल आबाद की तलाशी में अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आबाद की गिरफ्तारी के बाद ही आजाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ पाएगा.