रांची: चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई कल होगी. इसी मामले की सुनवाई में पिछली तारीख को डिफेंस की तरफ से दायर पिटिशन पर सीबीआई ने सवाल उठाए है, जिस पर अदालत ने सुनवाई करते लालू प्रसाद यादव को जवाब दाखिल करने का कोर्ट ने वक़्त निर्धारित किया है.
ये भी देखें- झारखंड में 15 जुलाई से शुरु होगी B.Ed. काउंसलिंग, जल्द जारी होगी अधिसूचना
सजा की आधी अवधि में काट चुके हैं लालू
देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू सजा की आधी अवधि जेल में काट चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सजा की आधी अवधि जेल में काटने पर सजायाफ्ता को जमानत की सुविधा प्रदान की जा सकती है. इसी को आधार बनाकर राजद सुप्रीमो ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया है. उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया है कि लालू ने लगभग 25 महीने की सजा काट चुके हैं जिसको आधार बनाकर जमानत याचिका दाखिल की गई है इसी जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में कल होगी.