रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को एम्स भेजने को लेकर बनाई गई आठ सदस्य डॉक्टरों की टीम ने रिम्स अधीक्षक के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की. 8 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की अध्यक्षता कर रहे रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि मेडिकल बोर्ड में शामिल सभी चिकित्सकों से लालू यादव के स्वास्थ्य पर चर्चा करने के बाद यह देखा गया है कि लालू यादव क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित हैं.
ये भी देखें- चारा घोटाला मामले में लालू को उनकी जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर नोटिस
गौरतलब है लालू यादव को बेहतर इलाज और जांच के लिए रिम्स से एम्स भेजने के लिए 8 सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. जिसमें मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला, ऑर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी, कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ हेमंत नारायण, यूरोलॉजी के एचओडी डॉ अरशद जमाल, रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र विभाग के एचओडी डॉ वीबी सिन्हा और साइकेट्रिक विभाग के डॉ अजय बाखला का नाम शामिल है.