ETV Bharat / state

बाहर से नेफ्रोलॉजिस्ट बुलाकर कराया जाएगा लालू यादव का इलाज, मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय - लालू यादव क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित

रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को एम्स भेजने को लेकर बनाई गई आठ सदस्य डॉक्टरों की टीम ने रिम्स अधीक्षक के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी ने कहा कि लालू यादव क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित हैं. वहीं, निर्णय लिया गया है कि बाहर से नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर लालू यादव की जांच कराई जाए.

Lalu Yadav will be treated by calling a nephrologist from outside
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को एम्स भेजने को लेकर बनाई गई आठ सदस्य डॉक्टरों की टीम ने रिम्स अधीक्षक के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की. 8 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की अध्यक्षता कर रहे रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि मेडिकल बोर्ड में शामिल सभी चिकित्सकों से लालू यादव के स्वास्थ्य पर चर्चा करने के बाद यह देखा गया है कि लालू यादव क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित हैं.

देखें पूरी खबर
उनके किडनी संबंधित बीमारी के इलाज के लिए एक नेफ्रोलॉजिस्ट से दिखाना जरूरी है, फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि बाहर से नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर लालू यादव की जांच कराई जाए. उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि लालू यादव को एम्स भेजना है या फिर उन्हें रिम्स में ही बेहतर इलाज को सुचारू रूप से जारी रखना है.

ये भी देखें- चारा घोटाला मामले में लालू को उनकी जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर नोटिस

गौरतलब है लालू यादव को बेहतर इलाज और जांच के लिए रिम्स से एम्स भेजने के लिए 8 सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. जिसमें मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला, ऑर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी, कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ हेमंत नारायण, यूरोलॉजी के एचओडी डॉ अरशद जमाल, रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र विभाग के एचओडी डॉ वीबी सिन्हा और साइकेट्रिक विभाग के डॉ अजय बाखला का नाम शामिल है.

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को एम्स भेजने को लेकर बनाई गई आठ सदस्य डॉक्टरों की टीम ने रिम्स अधीक्षक के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की. 8 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की अध्यक्षता कर रहे रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि मेडिकल बोर्ड में शामिल सभी चिकित्सकों से लालू यादव के स्वास्थ्य पर चर्चा करने के बाद यह देखा गया है कि लालू यादव क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित हैं.

देखें पूरी खबर
उनके किडनी संबंधित बीमारी के इलाज के लिए एक नेफ्रोलॉजिस्ट से दिखाना जरूरी है, फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि बाहर से नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर लालू यादव की जांच कराई जाए. उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि लालू यादव को एम्स भेजना है या फिर उन्हें रिम्स में ही बेहतर इलाज को सुचारू रूप से जारी रखना है.

ये भी देखें- चारा घोटाला मामले में लालू को उनकी जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर नोटिस

गौरतलब है लालू यादव को बेहतर इलाज और जांच के लिए रिम्स से एम्स भेजने के लिए 8 सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. जिसमें मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला, ऑर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी, कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ हेमंत नारायण, यूरोलॉजी के एचओडी डॉ अरशद जमाल, रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र विभाग के एचओडी डॉ वीबी सिन्हा और साइकेट्रिक विभाग के डॉ अजय बाखला का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.