रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कोर्ट की चौखट पर 16 जनवरी को हाजिरी लगाएंगे. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष जज एस के शशि की अदालत में अभियुक्तों बयान दर्ज किया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के 313 का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई के विशेष जज ने जेल प्रशासन को आदेश जारी किया है.
जेल प्रशासन लालू प्रसाद यादव को कोर्ट में पेश करेगा, जिसको लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. चारा घोटाला के विभिन्न मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल की चारदीवारी में बंद हैं और वह रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने स्वास्थ्य का इलाज करा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को मकर संक्रांति के दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- तीसरी बार लालू जेल में खाएंगे दही-चूड़ा, RJD परिवार मकर संक्रांति की कर रहा तैयारी
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 मामले में 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शहीद 114 लोग ट्रायल फेस कर रहे हैं. इस मामले में कई नौकरशाह सप्लायर शामिल है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के विभिन्न मामले दुमका, चाईबासा, देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा हो चुकी है और वह जेल की चारदीवारी में बंद है.