ETV Bharat / state

कोरोना पर बोले लालू यादव, कहा- सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 1:10 PM IST

रिम्स में जायाफ्ता लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उनके अंजाद में कोरोना से लड़ने की बात कही गई है. इसके साथ ही लोगों को घर में रहने की सलाह भी दी है. लालू ने लिखा, "सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर.

Lalu Prasad Yadav over lockdown in rims ranchi
लालू यादव

रांचीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति पर अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर'.

Lalu Prasad Yadav over lockdown in rims ranchi
कोरोना पर बोले लालू यादव

चर्चित चारा घोटाला के कई मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर काव्यात्मक लहजे में लिखा गया. "बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सर्वत्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी, रख लो लिख कर."

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, 24 हुई कुल संख्या

उन्होंने लोगों से कहा है कि आप सभी से प्रार्थना है कि अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें. लालू ने लिखा, "सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर." उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजायाफ्लाता लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

रांचीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति पर अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर'.

Lalu Prasad Yadav over lockdown in rims ranchi
कोरोना पर बोले लालू यादव

चर्चित चारा घोटाला के कई मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर काव्यात्मक लहजे में लिखा गया. "बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सर्वत्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी, रख लो लिख कर."

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, 24 हुई कुल संख्या

उन्होंने लोगों से कहा है कि आप सभी से प्रार्थना है कि अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें. लालू ने लिखा, "सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर." उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजायाफ्लाता लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.