ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, परिवार के कई लोग और शुभचिंतक पहुंचे रांची

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में एम्स भेजने का निर्णय लिया है.

Lalu Prasad Yadav
लालू प्रसाद यादव की तबीयत
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:56 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में एम्स भेजने का निर्णय लिया है. इधर लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पर कई राजद नेता यहां पहुंचे हैं और हालचाल जाना है. इधर, राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, 24 मार्च को सजा पर होगा फैसला

चारा घोटाला के मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अपनी बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं. एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ा हुआ है. अब बेहतर इलाज के मद्देनजर रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव को एयरलिफ्ट के जरिये एम्स भेजने के लिए मंजूरी दे दी है.

लालू की तबीयत पर क्या बोले रजक


राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम रजक इससे पहले ही लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर चिंता जता चुके थे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में भेजने की बात कही थी. उनका कहना था कि दिल्ली के एम्स में उनका बेहतर इलाज होगा और वह जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर से राजनीति में लौटेंगे. इधर मंगलवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक झारखंड पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को लेकर जानकारी दी.

श्याम रजक ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को एयरलिफ्ट के जरिये दोपहर 3:00 बजे इलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए रवाना किया जाएगा. इधर, लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती हालत को लेकर कई नेता यहां पहुंचे. राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी रांची एयरपोर्ट आने वाली हैं.

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव और आरके राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में एम्स भेजने का निर्णय लिया है. इधर लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पर कई राजद नेता यहां पहुंचे हैं और हालचाल जाना है. इधर, राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी दोषी करार, 24 मार्च को सजा पर होगा फैसला

चारा घोटाला के मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अपनी बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं. एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ा हुआ है. अब बेहतर इलाज के मद्देनजर रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव को एयरलिफ्ट के जरिये एम्स भेजने के लिए मंजूरी दे दी है.

लालू की तबीयत पर क्या बोले रजक


राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम रजक इससे पहले ही लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर चिंता जता चुके थे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में भेजने की बात कही थी. उनका कहना था कि दिल्ली के एम्स में उनका बेहतर इलाज होगा और वह जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर से राजनीति में लौटेंगे. इधर मंगलवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक झारखंड पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को लेकर जानकारी दी.

श्याम रजक ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को एयरलिफ्ट के जरिये दोपहर 3:00 बजे इलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए रवाना किया जाएगा. इधर, लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती हालत को लेकर कई नेता यहां पहुंचे. राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी रांची एयरपोर्ट आने वाली हैं.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.