रांची: जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटारी गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों रुपए के सामान और नगदी की चोरी कर ली गई. जिस समय घर में चोरी हुई, उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.
बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोटारी गांव निवासी सुरेश महतो के घर गुरूवार की दोपहर 3 बजे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे जेवर और नकदी की चोरी कर ली. घटना की जानकारी देते हुए घर की मालकिन रीता देवी ने कहा कि गुरूवार को करीब 2 बजे वो बाजार के लिए निकली थी. वहीं, घर के बांकी सदस्य भी घर से बाहर थे. जब वह बाजार से लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के सारे समान बिखरे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने देखा कि बक्से में रखे जेवरात और नगदी गायब हैं.
ये भी पढ़ें:- सब्जी मंडी में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, एक की मौत, 9 घायल
इधर दिनदहाड़े चोरी की घटना से गांव में भय का महौल है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की थी. मकान मालिक सुरेश महतो ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत बुढ़मू थाना में दर्ज कराएंगे.