ETV Bharat / state

पलामू स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर बहाली! 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन - RECRUITMENT IN HEALTH DEPARTMENT

पलामू के युवाओं के लिए खुशखबरी है. पलामू के स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली निकाली गई है. खबर में जानिए आवेदन की प्रक्रिया.

Government Jobs In Palamu
पलामू समाहरणालय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2025, 12:49 PM IST

पलामू:जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए बंपर बहाली निकाली गई है. विभाग ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की है. बहाली का पूरा ब्योरा पलामू एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. विभाग में विभिन्न कैटेगरी में 109 पदों के लिए बहाली निकाली है. सभी बहाली संविदा पर आधारित है और एक वर्ष के लिए निर्धारित की गई है. कार्य के मूल्यांकन के आधार पर संविदा बढ़ायी जा सकती है.

अभ्यर्थियों को पास करनी होगी लिखित परीक्षा

पलामू स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, जबकि 40 अंक लिखित परीक्षा की होगी. अभ्यर्थियों के चयन के लिए सभी आरक्षण के बिंदुओं को निर्धारित किया गया है. आवेदक को निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजना है.

कौन-कौन से पद के लिए होनी है बहाली

एएनएम आरसीएच 04, एएनएम एमटीसी 02, एएनएम आरबीएसके 03, एएनएम एनयूएचएम 24, स्टाफ नर्स आरसीएच 37, स्टाफ नर्स आरबीएसके 01, स्टाफ एसएनसीयू 06, स्टाफ नर्स एनयूएचएम 07, स्टाफ नर्स एपीसीडीएस 01, ब्लॉक डाटा मैनेजर आरसीएच 01, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम 03, न्यूट्रीशन काउंसलर 01, काउंसलर आरसीएच 01, आयुष फार्मासिस्ट 02, फार्मासिस्ट आरसीएच 01, फार्मासिस्ट आरबीएसके 05, फार्मासिस्ट एनटीईपी 01, फार्मासिस्ट एनयूएचएम 03, एक्स-रे टेक्निशियन 01, एसटीएलएस 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर 01, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स को-ऑर्डिनेटर 01, डाटा मैनेजर 01, काउंसेलर के 01 के पद पर नियुक्ति होनी है.

पलामू:जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए बंपर बहाली निकाली गई है. विभाग ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की है. बहाली का पूरा ब्योरा पलामू एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. विभाग में विभिन्न कैटेगरी में 109 पदों के लिए बहाली निकाली है. सभी बहाली संविदा पर आधारित है और एक वर्ष के लिए निर्धारित की गई है. कार्य के मूल्यांकन के आधार पर संविदा बढ़ायी जा सकती है.

अभ्यर्थियों को पास करनी होगी लिखित परीक्षा

पलामू स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, जबकि 40 अंक लिखित परीक्षा की होगी. अभ्यर्थियों के चयन के लिए सभी आरक्षण के बिंदुओं को निर्धारित किया गया है. आवेदक को निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजना है.

कौन-कौन से पद के लिए होनी है बहाली

एएनएम आरसीएच 04, एएनएम एमटीसी 02, एएनएम आरबीएसके 03, एएनएम एनयूएचएम 24, स्टाफ नर्स आरसीएच 37, स्टाफ नर्स आरबीएसके 01, स्टाफ एसएनसीयू 06, स्टाफ नर्स एनयूएचएम 07, स्टाफ नर्स एपीसीडीएस 01, ब्लॉक डाटा मैनेजर आरसीएच 01, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम 03, न्यूट्रीशन काउंसलर 01, काउंसलर आरसीएच 01, आयुष फार्मासिस्ट 02, फार्मासिस्ट आरसीएच 01, फार्मासिस्ट आरबीएसके 05, फार्मासिस्ट एनटीईपी 01, फार्मासिस्ट एनयूएचएम 03, एक्स-रे टेक्निशियन 01, एसटीएलएस 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर 01, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स को-ऑर्डिनेटर 01, डाटा मैनेजर 01, काउंसेलर के 01 के पद पर नियुक्ति होनी है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के यूवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, मनरेगा और स्वास्थ्य विभाग में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी - जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

झारखंड सरकार का महिलाओं को तोहफा, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 33 % आरक्षण - WOMEN RESERVATION IN JOBS

झारखंड में सरकारी नौकरियों की बरसात, अगले तीन महीनों में होंगी 40 हजार नियुक्तियां, आयोग ने जारी किया कैलेंडर - Jobs in Jharkhand - JOBS IN JHARKHAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.