ETV Bharat / state

झारखंड के इन दो जिलों की महिलाओं ने पुरुषों को दी मात, 50 फीसदी से अधिक ने लिया टीका - corona in jharkhand

झारखंड के सिमडेगा और गुमला की महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका(corona vaccine) लिया है. यहां की 50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं का वैक्सीनेशन(Vaccination) हो चुका है.

ladies took vaccine more than men in simdega and gumla districts
Well done jharkhand: पाकुड़ जिला घोषित हुआ कोविड फ्री..इन जिलों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने ली है वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:50 AM IST

रांची: झारखंड के 24 में से 22 जिलों में कोरोना का टीका लेने में पुरुष ही आगे हैं. सिर्फ सिमडेगा और गुमला(Simdega and Gumla) जिले में ही टीकाकरण(Vaccine) लेने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. सिमडेगा और गुमला में 50 फीसदी से अधिक महिलाओं को टीका लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीन की कमी, टीका लेने के लिए भटक रहे लोग

महिलाओं ने लिया सबसे ज्यादा वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग(health Department) से 19 जून तक के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में दो जिले सिमडेगा में कुल हुए प्रथम डोज(first dose) के वैक्सीनेशन (Vaccination) का 50.5% और गुमला में 51.8 फीसदी महिलाओं ने पहला डोज लिया है. राज्य में बोकारो, देवघर, धनबाद, ईस्ट सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़ और रांची ऐसे जिले हैं, जहां अंतर ज्यादा है.


संथाल के दुमका और पाकुड़ में फासला बेहद कम

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों में महिला और पुरुषों की संख्या के हिसाब से अंतर बेहद कम दुमका और पाकुड़ में है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुल हुए वैक्सीनेशन में महिला और पुरुषों के टीकाकरण में अंतर बहुत ज्यादा का नहीं है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे झिझक दूर होगी, ये आंकड़ा बराबरी पर आ जायेगा.


इसे भी पढ़ें- सावधान.. झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट


क्या कहते हैं विशेषज्ञ
झालसा के महासचिव और रांची सदर अस्पताल(Sadar Hospital) में टीकाकरण के नोडल अधिकारी(Nodal Officer) डॉ. बिमलेश सिंह कहते हैं कि भले ही राज्य के 24 में से 22 जिलों में टीकाकरण में पुरुष महिलाओं से आगे हों, लेकिन ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी, वैसे-वैसे ये अंतर कम होता जाएगा.

रांची: झारखंड के 24 में से 22 जिलों में कोरोना का टीका लेने में पुरुष ही आगे हैं. सिर्फ सिमडेगा और गुमला(Simdega and Gumla) जिले में ही टीकाकरण(Vaccine) लेने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. सिमडेगा और गुमला में 50 फीसदी से अधिक महिलाओं को टीका लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीन की कमी, टीका लेने के लिए भटक रहे लोग

महिलाओं ने लिया सबसे ज्यादा वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग(health Department) से 19 जून तक के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में दो जिले सिमडेगा में कुल हुए प्रथम डोज(first dose) के वैक्सीनेशन (Vaccination) का 50.5% और गुमला में 51.8 फीसदी महिलाओं ने पहला डोज लिया है. राज्य में बोकारो, देवघर, धनबाद, ईस्ट सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़ और रांची ऐसे जिले हैं, जहां अंतर ज्यादा है.


संथाल के दुमका और पाकुड़ में फासला बेहद कम

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों में महिला और पुरुषों की संख्या के हिसाब से अंतर बेहद कम दुमका और पाकुड़ में है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुल हुए वैक्सीनेशन में महिला और पुरुषों के टीकाकरण में अंतर बहुत ज्यादा का नहीं है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे झिझक दूर होगी, ये आंकड़ा बराबरी पर आ जायेगा.


इसे भी पढ़ें- सावधान.. झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट


क्या कहते हैं विशेषज्ञ
झालसा के महासचिव और रांची सदर अस्पताल(Sadar Hospital) में टीकाकरण के नोडल अधिकारी(Nodal Officer) डॉ. बिमलेश सिंह कहते हैं कि भले ही राज्य के 24 में से 22 जिलों में टीकाकरण में पुरुष महिलाओं से आगे हों, लेकिन ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी, वैसे-वैसे ये अंतर कम होता जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.