रांची: झारखंड के 24 में से 22 जिलों में कोरोना का टीका लेने में पुरुष ही आगे हैं. सिर्फ सिमडेगा और गुमला(Simdega and Gumla) जिले में ही टीकाकरण(Vaccine) लेने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. सिमडेगा और गुमला में 50 फीसदी से अधिक महिलाओं को टीका लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीन की कमी, टीका लेने के लिए भटक रहे लोग
महिलाओं ने लिया सबसे ज्यादा वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग(health Department) से 19 जून तक के आंकड़े के मुताबिक झारखंड में दो जिले सिमडेगा में कुल हुए प्रथम डोज(first dose) के वैक्सीनेशन (Vaccination) का 50.5% और गुमला में 51.8 फीसदी महिलाओं ने पहला डोज लिया है. राज्य में बोकारो, देवघर, धनबाद, ईस्ट सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़ और रांची ऐसे जिले हैं, जहां अंतर ज्यादा है.
संथाल के दुमका और पाकुड़ में फासला बेहद कम
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों में महिला और पुरुषों की संख्या के हिसाब से अंतर बेहद कम दुमका और पाकुड़ में है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुल हुए वैक्सीनेशन में महिला और पुरुषों के टीकाकरण में अंतर बहुत ज्यादा का नहीं है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे झिझक दूर होगी, ये आंकड़ा बराबरी पर आ जायेगा.
इसे भी पढ़ें- सावधान.. झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
झालसा के महासचिव और रांची सदर अस्पताल(Sadar Hospital) में टीकाकरण के नोडल अधिकारी(Nodal Officer) डॉ. बिमलेश सिंह कहते हैं कि भले ही राज्य के 24 में से 22 जिलों में टीकाकरण में पुरुष महिलाओं से आगे हों, लेकिन ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी, वैसे-वैसे ये अंतर कम होता जाएगा.