ETV Bharat / state

जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, झारखंड टॉपर बने कुशाग्र श्रीवास्तव, हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 8 अगस्त को जेईई मेंस (JEE Mains 2022) के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. जेईई मेंस के फाइनल रिजल्ट में कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव (Kushagra Srivastava) भी शामिल है.

Kushagra Srivastava
Kushagra Srivastava
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 7:35 PM IST

रांची: जैसा नाम वैसा परिणाम. जी हां, रांची के कुशाग्र श्रीवास्तव ने जेईई मेंस (JEE Mains 2022) में 100 परसेंटाइल हासिल किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (100 Percentile to 24 Students) यानी एनटीए ने अंतिम स्कोर जारी कर दिया है. पूरे देश में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. कुशाग्र श्रीवास्तव (Kushagra Srivastava) झारखंड के इकलौते ऐसे छात्र हैं जिनको 100 पर्सेंटाइल मिला है. इनकी AIR रैंकिंग 23 है.

ये भी पढ़ें- जेईई-मेन : 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए

कुशाग्र ने दसवीं तक की पढ़ाई रांची के संत जेवियर स्कूल से की है. दसवीं की परीक्षा में कुशाग्र ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था. कुशाग्र ने रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल से 12वीं की परीक्षा में 98.2 अंक हासिल किया था. वह अपने माता-पिता के साथ कडरू में रहते हैं. कुशाग्र के पिता संतोष कुमार ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं. उनकी मां नीलम लता कैबिनेट निगरानी में संयुक्त सचिव हैं.

इससे पहले 11 जुलाई को सत्र 1 का परिणाम जारी हुआ था. इसमें पूरे देश में सिर्फ 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. इसमें भी कुशाग्र को 100 पर्सेंटाइल मिला था. राष्ट्रीय स्तर पर जेईई की कोचिंग के लिए चर्चित राजस्थान के कोटा में रहकर उन्होंने तैयारी की थी. आपको बता दें कि 23 से 29 जून तक जेईई मेंस सत्र 1 की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है.

24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल: जेईई मेंस के पहले और दूसरे सत्र के आधार पर तैयार फाइनल रिजल्ट में जिन 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उनमें महाराष्ट्र से सरनाईक मोहन सकाला, राजस्थान से नव्या, मयंक मोटवानी, कृष्णा शर्मा और पार्थ भारद्वाज, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, असम से स्नेहा पारीक, बिहार से अरुदीप कुमार, पंजाब से मृणाल गर्ग, आंध्र प्रदेश से कोय्याना सुहास, रवि किशोर, मेंदा हिमा वामसी, पल्ली जलजकशि और कार्तिकेय, तेलंगाना से रूपेश बियानी, धीरज, जस्ती यशवंत, शिवा नागा वैंकटा आदित्य, अनिकेत चट्टोपाध्याय, केरल से थॉमस बीजू, कर्नाटक से बोया हरेन साथविक, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से कनिष्क शर्मा और सुमित्रा गर्ग शामिल हैं.

पहले सत्र में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल: इनमें से कई छात्रों ने जेईई मेंस के पहले सत्र में 100 फीसदी अंक हासिल किए थे. इनमें सार्थक माहेश्वरी, अनिकेत चट्टोपाध्याय, धीरज, कोय्यन्ना सुहास, कुशाग्र श्रीवास्तव, मृणाल गर्ग, स्नेहा पारीक, राजस्थान से नव्या शामिल हैं.

जेईई मेंस के पहले और दूसरे सत्र में कुल मिलाकर 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. भारत के अलावा जिन देशों या विदेशी शहरों में ये परीक्षाएं आयोजित की गईं उनमें दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, लागोस, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, व बैंकॉक प्रमुख हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की रैंक बनाई है.

गौरतलब है कि जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा देगें. जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा.

रांची: जैसा नाम वैसा परिणाम. जी हां, रांची के कुशाग्र श्रीवास्तव ने जेईई मेंस (JEE Mains 2022) में 100 परसेंटाइल हासिल किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (100 Percentile to 24 Students) यानी एनटीए ने अंतिम स्कोर जारी कर दिया है. पूरे देश में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. कुशाग्र श्रीवास्तव (Kushagra Srivastava) झारखंड के इकलौते ऐसे छात्र हैं जिनको 100 पर्सेंटाइल मिला है. इनकी AIR रैंकिंग 23 है.

ये भी पढ़ें- जेईई-मेन : 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए

कुशाग्र ने दसवीं तक की पढ़ाई रांची के संत जेवियर स्कूल से की है. दसवीं की परीक्षा में कुशाग्र ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था. कुशाग्र ने रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल से 12वीं की परीक्षा में 98.2 अंक हासिल किया था. वह अपने माता-पिता के साथ कडरू में रहते हैं. कुशाग्र के पिता संतोष कुमार ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं. उनकी मां नीलम लता कैबिनेट निगरानी में संयुक्त सचिव हैं.

इससे पहले 11 जुलाई को सत्र 1 का परिणाम जारी हुआ था. इसमें पूरे देश में सिर्फ 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. इसमें भी कुशाग्र को 100 पर्सेंटाइल मिला था. राष्ट्रीय स्तर पर जेईई की कोचिंग के लिए चर्चित राजस्थान के कोटा में रहकर उन्होंने तैयारी की थी. आपको बता दें कि 23 से 29 जून तक जेईई मेंस सत्र 1 की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है.

24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल: जेईई मेंस के पहले और दूसरे सत्र के आधार पर तैयार फाइनल रिजल्ट में जिन 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उनमें महाराष्ट्र से सरनाईक मोहन सकाला, राजस्थान से नव्या, मयंक मोटवानी, कृष्णा शर्मा और पार्थ भारद्वाज, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, असम से स्नेहा पारीक, बिहार से अरुदीप कुमार, पंजाब से मृणाल गर्ग, आंध्र प्रदेश से कोय्याना सुहास, रवि किशोर, मेंदा हिमा वामसी, पल्ली जलजकशि और कार्तिकेय, तेलंगाना से रूपेश बियानी, धीरज, जस्ती यशवंत, शिवा नागा वैंकटा आदित्य, अनिकेत चट्टोपाध्याय, केरल से थॉमस बीजू, कर्नाटक से बोया हरेन साथविक, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से कनिष्क शर्मा और सुमित्रा गर्ग शामिल हैं.

पहले सत्र में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल: इनमें से कई छात्रों ने जेईई मेंस के पहले सत्र में 100 फीसदी अंक हासिल किए थे. इनमें सार्थक माहेश्वरी, अनिकेत चट्टोपाध्याय, धीरज, कोय्यन्ना सुहास, कुशाग्र श्रीवास्तव, मृणाल गर्ग, स्नेहा पारीक, राजस्थान से नव्या शामिल हैं.

जेईई मेंस के पहले और दूसरे सत्र में कुल मिलाकर 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. भारत के अलावा जिन देशों या विदेशी शहरों में ये परीक्षाएं आयोजित की गईं उनमें दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, लागोस, कोलंबो, जकार्ता, वियना, मॉस्को, व बैंकॉक प्रमुख हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की रैंक बनाई है.

गौरतलब है कि जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा देगें. जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.