ETV Bharat / state

रांची: 18-44 वर्ष के लोगों का 25 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन, जानिए अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर - एटीआई कैंपस मोरहाबादी

रांची में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण को लेकर 25 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कर चुके लोगों को बुधवार को टीका लगाया जाएगा.

18 to 45 years old people will get vaccination at 25 centers in ranchi
रांची: 18-45 वर्ष के लोगों का 25 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन, जानिए अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:33 AM IST

रांची: जिले में बुधवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए रांची जिले में अब 25 टीकाकरण केंद्र बना दिए गए हैं. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कर चुके लोगों को इस दिन टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 2,925 नए केस मिले, 62 की हुई मौत, 4,859 लोगों ने दी मात

शहरी क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र

एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट मिशन स्कूल, बरियातू रोड
वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
संत जेवियर स्कूल, डोरंडा
हाई कोर्ट कैंपस (वर्क प्लेस)
नेपाल हाउस कैंपस(वर्क प्लेस)
प्रोजेक्ट भवन कैंपस(वर्क प्लेस)
विधानसभा (वर्क प्लेस)
मारवाड़ी भवन हरमू
आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग
संत लुइस प्राइमरी स्कूल, हरमू
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा
हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल
रोटरी क्लब, क्लब रोड
राज्य योग्य केंद्र, ईस्ट जेल रोड
बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड (वर्कप्लेस)


इसे भी पढ़ें- तीसरे दिन लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ लाख से अधिक की वसूली, गढ़वा में पुलिस ने सर्वाधिक तीन लाख वसूले

वर्कप्लेस रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था

बताते चलें कि बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड पर सरकारी कर्मचारी टीका लगवा सकेंगे. उन्हें स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी.
ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र:
चुरी पंचायत, खलारी
ओल्ड हॉस्पिटल, सिल्ली
बुनियादी स्कूल, तमाड़
हाई स्कूल, नामकुम
पंचायत भवन, मांडर
पंचायत भवन, रातू दक्षिण
पंचायत भवन बेड़ो
चकला पंचायत भवन ओरमांझी

रांची: जिले में बुधवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए रांची जिले में अब 25 टीकाकरण केंद्र बना दिए गए हैं. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक कर चुके लोगों को इस दिन टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 2,925 नए केस मिले, 62 की हुई मौत, 4,859 लोगों ने दी मात

शहरी क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र

एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट मिशन स्कूल, बरियातू रोड
वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
संत जेवियर स्कूल, डोरंडा
हाई कोर्ट कैंपस (वर्क प्लेस)
नेपाल हाउस कैंपस(वर्क प्लेस)
प्रोजेक्ट भवन कैंपस(वर्क प्लेस)
विधानसभा (वर्क प्लेस)
मारवाड़ी भवन हरमू
आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग
संत लुइस प्राइमरी स्कूल, हरमू
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा
हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल
रोटरी क्लब, क्लब रोड
राज्य योग्य केंद्र, ईस्ट जेल रोड
बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड (वर्कप्लेस)


इसे भी पढ़ें- तीसरे दिन लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ लाख से अधिक की वसूली, गढ़वा में पुलिस ने सर्वाधिक तीन लाख वसूले

वर्कप्लेस रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था

बताते चलें कि बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड पर सरकारी कर्मचारी टीका लगवा सकेंगे. उन्हें स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी.
ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र:
चुरी पंचायत, खलारी
ओल्ड हॉस्पिटल, सिल्ली
बुनियादी स्कूल, तमाड़
हाई स्कूल, नामकुम
पंचायत भवन, मांडर
पंचायत भवन, रातू दक्षिण
पंचायत भवन बेड़ो
चकला पंचायत भवन ओरमांझी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.