रांची: इन दिनों झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. आगामी 3 मार्च को झारखंड विधानसभा के पटल पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव नए वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट पेश करेंगे. राज्य सरकार के इस नए बजट में क्या कुछ खास होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget 2023: हेमंत सरकार ला रही है "हमीन कर बजट" सुझावों की संख्या में हुआ इजाफा
वित्त विभाग के द्वारा तैयार की जा रही इस वार्षिक बजट में जहां बजट आकार बढ़ाने की तैयारी है, वहीं रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर सरकार का जोर रहेगा. 2022-23 यानी चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 1 लाख 01 हजार 101 करोड़ का है, जबकि इससे पहले के वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट 91,277 करोड़ रुपए का था. इस तरह से चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9824 करोड़ अधिक का है. 2023-24 के वार्षिक बजट में करीब 10% बजट आकार बढ़ने की संभावना है जो कहीं ना कहीं अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा.
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल पर रहेगा सरकार का फोकस: राज्य सरकार के द्वारा तैयार की जा रही इस साल के वार्षिक बजट में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल पर फोकस करते हुए योजना आकार बढ़ाने की तैयारी की गई है. ग्रामीण सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए जाने की तैयारी की गई है, जिसके तहत सरकार ऐसे सड़कों का निर्माण करेगी, जिससे 30 मिनट के अंदर गांव से ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचा जा सके. इसी तरह प्रखंड से जिला मुख्यालय की सड़कों को सुदृढ़ करने की तैयारी की जा रही है. जर्जर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान करने की तैयारी की गई है.
नई योजनाओं के साथ लंबित योजनाओं को संचालित करने की तैयारी: बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल पर फोकस करते हुए विकास की गति तेज करने की योजना बना रही है, जिसके तहत नई योजनाओं के साथ-साथ लंबित योजनाओं को भी संचालित करने की तैयारी की गई है. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य सरकार के द्वारा बजट को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि आम लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बजट होगा. सरकार की सोच जनता की अपेक्षा के अनुरूप बजट में दिखाई देगी.