ETV Bharat / state

रांचीः कृषि कानून के खिलाफ 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन, कांग्रेस ने की सभी तैयारियां

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:27 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. पार्टी जगह-जगह किसान चौपाल आयोजित कर रही है.राजधानी रांची में भी 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विशेष बैठक की.

झारखंड कांग्रेस
झारखंड कांग्रेस

रांचीः जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन आयोजित करेगी. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गुरुवार को बैठक की गयी. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा की अध्यक्षता में इस बैठक में किसान सम्मेलन के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भी उपस्थित रहे.

10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन.

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को राजधानी रांची में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता के लिए तैयारी की जा रही है.

रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान सम्मेलन को सफल बनाना है. इसके लिए तैयारियां की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची: छह महीना बाद खुला चर्च, प्रभु यीशु से प्रार्थना के लिए अब आ सकेंगे श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में आकर किसान हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही 12 अक्टूबर से प्रखंडों में धरना दिया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश कांग्रेस को सौंपा जाएगा.

रांचीः जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन आयोजित करेगी. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गुरुवार को बैठक की गयी. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा की अध्यक्षता में इस बैठक में किसान सम्मेलन के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भी उपस्थित रहे.

10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन.

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को राजधानी रांची में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता के लिए तैयारी की जा रही है.

रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान सम्मेलन को सफल बनाना है. इसके लिए तैयारियां की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांची: छह महीना बाद खुला चर्च, प्रभु यीशु से प्रार्थना के लिए अब आ सकेंगे श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में आकर किसान हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही 12 अक्टूबर से प्रखंडों में धरना दिया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश कांग्रेस को सौंपा जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.