बेड़ो,रांचीः राजधानी में बेड़ो थाना गेट के सामने प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता की ओर से लगाई गई चेक पोइंट को देख अज्ञात ऑटो वाहन चालक 5 बच्चों को उतार कर भाग गया. रास्ते में बच्चों ने एक दुकानदार से खुद को रांची के मेकॉन कॉलोनी का बताया. जिसके बाद तत्काल बच्चों को बेड़ो थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया. राजधानी के डोरंडा थाना को जानकारी देने के बाद परिजन बेड़ो थाना पहुंचकर बच्चों को घर ले आए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि बेड़ो थाना गेट के सामने चेकिंग लगाई गई थी. जिसे देखकर एक ऑटो वाला बच्चों को छोड़कर फरार हो गया. दुकानदार की सूचना पर बच्चों को थाना लाया गया. बच्चों का पता लेकर संबंधित डोरंडा थाना को जानकारी देने के बच्चों के परिजन वहां पहुंचे. जिसके बाद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया. ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है, साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर ठगी करता था डाक विभाग का कर्मचारी
नशाखुरानी का शिकार हुए बच्चे
बच्चों ने बताया कि वो डोरंडा थाना के मेकॉन कॉलोनी मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी एक अंकल आए और हमें टॉफी दिया. जिसे खाने के बाद कुछ देर खेले उसके बाद उन्हें याद नहीं कि वो कैसे यहां पहुंचे. इस घटना को लेकर डीएसपी रजत माणिक बाखला ने बताया कि यह मामला फिरौती को लेकर अपहरण का मामला हो सकता है या फिर कोविड-19 को लेकर बाल मजदूर का भी मामला हो सकता है, यह मामला जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.