ETV Bharat / state

खेसारीलाल का नया गाना 'तबला' रिलीज के साथ मचाया धमाल, नम्रता माल्या का ठुमका है लाजवाब - खेसारीलाल का नया गाना तबला रिलीज

खेसारीलाल यादव और नम्रता माल्या का गाना 'तबला' रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने (Bhojpuri Trending Song) लगा है. 8 घंटे में 3 मिलीलन व्यूज हो चुके हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:29 PM IST

पटना : भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव हरमुनिया के बाद अब लोगों को 'तबला' की थाप पर नचा रहा (Khesari Lal Yadav New Song Tabla) है. उनका नया गाना 'तबला' आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो चुका है. गाना को आज पटना स्थति होटल पनाश में रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से ही वायरल होना शुरू हो गया है. रिलीज होने के साथ ही 8 घंटे में 3 मिलीलन व्यूज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, खेसारी लाल और मेघाश्री के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

'गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगी' : इस गाने के रिलीज के मौके पर खेसारीलाल यादव के साथ नम्रता माल्या (Namrata Malya Tabla) और सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा मौजूद रहे. इस गाने का टीजर पहले से ही वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है. खेसारीलाल यादव ने कहा कि 'तबला' एक बेहतरीन गाना है. इसकी मेकिंग बड़े पैमाने पर हुई है. हमने इसके लिए बेहद मेहनत की है. यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगी, यह हमारा विश्वास है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खेसारीलाल ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी को विशेष रूप से आभार कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कॉन्सेप्ट के साथ एक गानों में विविधता के साथ भोजपुरी के मान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इस लेबल से हमारे कई गाने आए हैं और कई नए कलाकारों के गाने भी आए हैं. सभी एक से बढ़ाकर एक हैं और यह लोगों को पसंद आए हैं. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे गाने को भी उनका स्नेह और आशीष मिलेगा.

Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेसारीलाल यादव और नम्रता माल्या

'नम्रता माल्या की केमेस्ट्री है अलग' : वहीं, सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा ने कहा कि हर बार की तरह हम एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक खूबसूरत गाना लेकर आए हैं. यह गाना सबों को पसंद आएगी. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी का सबसे नया और फ्रेश गाना है. टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया है. गाना भी उन्हें पसंद आएगा. इस गाने में खेसारीलाल यादव का नया अंदाज सबों के लिए खास होने वाला है. उनके साथ अभिनेत्री नम्रता माल्या की केमेस्ट्री भी अब तक सबसे अलग होने वाला है.

Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेसारीलाल यादव और नम्रता माल्या

गाना 'तबला' को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है. लिरिक्स डी के दीवाना का है. म्यूजिक शुभम राज का है. वीडियो डायरेक्टर सूरज कटोंच हैं. एडिटर पी शुभम बाबू और श्रीकांत (Zav स्टूडियो) है. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला पुनीत कपूर का है, कोरियोग्राफी गीत तमता हैं.

पटना : भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव हरमुनिया के बाद अब लोगों को 'तबला' की थाप पर नचा रहा (Khesari Lal Yadav New Song Tabla) है. उनका नया गाना 'तबला' आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो चुका है. गाना को आज पटना स्थति होटल पनाश में रिलीज किया गया है, जो रिलीज के बाद से ही वायरल होना शुरू हो गया है. रिलीज होने के साथ ही 8 घंटे में 3 मिलीलन व्यूज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’, खेसारी लाल और मेघाश्री के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

'गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगी' : इस गाने के रिलीज के मौके पर खेसारीलाल यादव के साथ नम्रता माल्या (Namrata Malya Tabla) और सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा मौजूद रहे. इस गाने का टीजर पहले से ही वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है. खेसारीलाल यादव ने कहा कि 'तबला' एक बेहतरीन गाना है. इसकी मेकिंग बड़े पैमाने पर हुई है. हमने इसके लिए बेहद मेहनत की है. यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आएगी, यह हमारा विश्वास है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खेसारीलाल ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी को विशेष रूप से आभार कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कॉन्सेप्ट के साथ एक गानों में विविधता के साथ भोजपुरी के मान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इस लेबल से हमारे कई गाने आए हैं और कई नए कलाकारों के गाने भी आए हैं. सभी एक से बढ़ाकर एक हैं और यह लोगों को पसंद आए हैं. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे गाने को भी उनका स्नेह और आशीष मिलेगा.

Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेसारीलाल यादव और नम्रता माल्या

'नम्रता माल्या की केमेस्ट्री है अलग' : वहीं, सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्री नाथ झा ने कहा कि हर बार की तरह हम एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक खूबसूरत गाना लेकर आए हैं. यह गाना सबों को पसंद आएगी. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी का सबसे नया और फ्रेश गाना है. टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया है. गाना भी उन्हें पसंद आएगा. इस गाने में खेसारीलाल यादव का नया अंदाज सबों के लिए खास होने वाला है. उनके साथ अभिनेत्री नम्रता माल्या की केमेस्ट्री भी अब तक सबसे अलग होने वाला है.

Khesari Lal Yadav New Song Tabla Released
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेसारीलाल यादव और नम्रता माल्या

गाना 'तबला' को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है. लिरिक्स डी के दीवाना का है. म्यूजिक शुभम राज का है. वीडियो डायरेक्टर सूरज कटोंच हैं. एडिटर पी शुभम बाबू और श्रीकांत (Zav स्टूडियो) है. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला पुनीत कपूर का है, कोरियोग्राफी गीत तमता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.