रांची: आदिवासी खतियानी मोर्चा राज्य की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाला है. आदिवासी खतियानी मोर्चा के संयोजक और झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने इसकी घोषणा की. नई पीढ़ी को विधायी ज्ञान देने के लिए मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे विधान पाठशाला कार्यक्रम के एक वर्ष पूरा होने पर सूर्य सिंह बेसरा ने पुराने विधानसभा परिसर के सभागार में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने खुद को झारखंड आंदोलन का संस्थापक बताया और कहा कि जयपाल सिंह और शिबू सोरेन ने इस आंदोलन को बेचने का काम किया था.
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड खतियानी मोर्चा के अंदर झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड बचाओ मोर्चा एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि अभी जो छात्रों का आंदोलन चल रहा है, उन्होंने कोई राजनीतिक दल नहीं बनाया है, इसलिए उनका भी सहयोग लिया जायेगा.
क्या होगा चुनावी एजेंडा?: झारखंड खतियानी मोर्चा के नेता सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण देना उनका एजेंडा होगा. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय नीति का मसौदा तैयार कर लिया है. आरक्षण नीति, भाषा नीति, शिक्षा नीति, सीएनटी नीति, वन अधिनियम नीति पर उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट रहेगा. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि वर्तमान सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं चल रही है, ऐसे में भाजपा के साथ झामुमो और कांग्रेस के खिलाफ एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनेगा.
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि जिन सपनों के साथ झारखंड राज्य का गठन किया गया था, वे आज भी अधूरे हैं. यहां के आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिला है, अब तक सभी सरकारों ने यहां के लोगों को धोखा देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के चार जाति वाले बयान पर कांग्रेस- आरजेडी का पलटवार, आदिवासी नेता ने भी उठाए सवाल