रांची: जिले में करणी सेना ने लव जिहादियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च के माध्यम से बल्लभगढ़ फरीदाबाद में मारी गई निकिता को श्रद्धांजलि देते हुए रांची के ह्रदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाया गया, इस विरोध मार्च में महिलाओं की भी अहम भूमिका रही.
लोगों में डर जरूरी
करणी सेना ने कहा कि भारत की धरती से लव जिहाद नाम के शब्द को मिटाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा, जो लोग फेसबुक आईडी बदलकर हिंदू लड़कियों की ओर निगाहें जमा कर बैठे हैं, वे सावधान रहें. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फरीदाबाद के चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए, ताकि ऐसी हरकत करने वाले लोगों में डर बन सके.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि झारखंड की धरती से भी लव जिहाद के नाम को मिटाने को लेकर हरसंभव प्रयास होगा. करणी सेना उन तमाम बहन बेटियों के साथ है, जो लव जिहाद के नाम पर बहन बेटियों पर गिद्ध की तरह निगाहें डालकर बैठे हैं.
अपराधियों को सबक सिखाएगी करणी सेना
करणी सेना की महिला विंग की रविंदर कौर ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर जो लोग मासूम लड़कियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्हें सबक सिखाने के लिए करणी सेना हर तरीके से तैयार है और झारखंड ही नहीं पूरे देश से लव जिहाद के नाम को मिटाने पर काम करेगी.