पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल बदल का दौर शुरू हो चुका है. वामपंथी दल महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. इस चुनाव में कन्हैया कुमार महागठबंधन के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.
'कन्हैया कुमार करेंगे प्रचार'
सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि कन्हैया कुमार बिहार के चर्चित चेहरे हैं और सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. अब हम महागठबंधन के हिस्सा हैं, तो कन्हैया कुमार 243 सीटों पर प्रचार करेंगे. महागठबंधन के जिस दल को भी कन्हैया कुमार की आवश्यकता होगी. उस दल के लिए वे प्रचार करेंगे.
एनडीए को हराना है उद्देश्य
हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार खुद बेगूसराय सीट से चुनाव लड़े थे, जिस वजह आरजेडी से अनबन हुई थी और गठबंधन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल सभी बातों को भुलाकर एनडीए सरकार को हराने के लिए सभी एक हो गए हैं.